हरियाणा के हिसार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी और दो सालों की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल हरियाणा की हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने आरोपी राकेश पंडित को गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार कर लिया है। राकेश पंडित पर अर्बन एस्टेट थाना में धारा 302, 323, 34 व आर्म्स एक्ट के तहत 11 जून को केस दर्ज किया गया था। घटना कृष्णा नगर में हुई थी। ट्रिपल मर्डर केस से इलाक में दहशत फैल गई थी।
उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह के अनुसार, आरोपी ने पारिवारिक झगड़े में अपनी पत्नी और दो सालों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। फिलहाल पूछताछ जारी है। नेटवर्क 18 में प्रकाशित खबर के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पत्नी मायके जाने की जिद कर रही थी। उसके दोनों साले भी उससे झगड़ा कर रहे थे। वह गुस्से में आ गया और तीनों ही हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
असल में राकेश पंडित की पत्नी मायके जाना चाहती थी। उसके दोनों साले अपनी बहन को घर ले जाने के लिए बहस कर रहे थे। उनका अपने जीजा से झगड़ा हो गया। इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि राकेश के साले ने झगड़े के दौरान उसे थप्पड़ मार दिया। इससे राकेश को गुस्सा आ गया और उसने बंदूक से गोली मारकर दोनों सालों और पत्नी की हत्या कर दी। इस मामले में धनाना के रहने वाले मृतकों के पिता राजेंद्र ने अर्बन एस्टेट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी राकेश पंडित पार्षद का चुनाव लड़ चुका है। हत्या को अंजाम देने के बाद वह दोनों बेटों के साथ स्कूटी से फरार हो गया था।
राकेश का मकान सतीजा अस्पताल के पीछे है। रविवार सुबह करीब 10.30 बजे उसने अपने घर में तीन लोगों की हत्या कर सनसनी फैला दी। उसने 35 साल की पत्नी सुमन, दो सालों मंजीत (28) और जीतेश (26) पर फायरिंग कर हत्या कप दी। आरोपी ने पहले एक साले फिर पत्नी और फिर दूसरे साले के सीने और सिर पर फायरिंग की। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतकों के पिता ने कहा वह बेटी से मारपीट करता था
पीड़िता के पिता राजेंद्र ने बताया कि आरोपी राकेश ने उनकी बेटी सुमन से मारपीट की थी। सुमन ने एक दिन पहले फोन पर बताया था कि राकेश उससे मारपीट कर रहा है। इसके बाद ही उनके दोनों बेटे सुमन को लेने के लिए उसके घर गए थे। सुमन को मायके लाने को लेकर उनकी राकेश से बहस हो गई। झगड़े के दौरान राकेश ने तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।