राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने चार साल की बच्ची की चांदी की पायल चोरी करने के लिए उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर घटना को छिपाने के लिए उसने मृत बच्ची का शव रेत के टीले में दफना दिया। पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था। इस मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, घटना जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र में बीते शनिवार की शाम की है। एक 29 वर्षीय महिला ने टॉफी दिलाने का बहाना देकर बच्ची को बहला-फुसला लिया। फिर वह चार वर्षीय बच्ची को लेकर अपने घर में लेकर चली गई। घर पहुंचने के बाद महिला ने बच्ची के सिर पर वजनी पत्थर से वार कर उसे अचेत कर दिया फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
इस घटना के बाद महिला को लगा कि उसे पकड़ लिया जाएगा इसलिए उसने बच्ची की पायल उतार ली और उसके शव को अपने घर के पास मौजूद बालू के टीले में दफना दिया। जब बच्ची के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत की तो स्थानीय पुलिस ने इस मामले में तेजी से काम शुरू किया। जांच और छानबीन के बाद पुलिस ने रविवार की सुबह बच्ची के शव को बरामद कर लिया और फिर शाम को महिला को गिरफ्त में ले लिया गया।
भवानीमंडी पुलिस स्टेशन के सर्कल इंस्पेक्टर महेश सिंह ने कहा कि आरोपी महिला की पहचान तरुणा के रूप में हुई है। आरोपी तरुणा ने पूछताछ में अपराध करने की बात स्वीकार की है। इसके बाद आरोपी महिला को सोमवार कोर्ट में पेश किया गया। वहां से महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि उसने घटना के बारे में अपने पति को भी नहीं बताया था।
पुलिस के अनुसार, मृत चार साल की बच्ची मध्य प्रदेश के सुवासरा की रहने वाली थी। बच्ची पिछले चार महीने से राजस्थान के झालावाड़ जिले के मेहरपुर गांव में अपने नाना-नानी के घर आई थी। बच्ची के साथ उसकी मां भी अपने मायके में रुकी हुई थी।