नेताओं पर हमले की कई तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं। आज बात हम कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के नेता कर्नल सोनाराम चौधरी की। एक शख्स ने शादी समारोह में शामिल होने आए भाजपा नेता को जोरदार तमाचा जड़ दिया था और फिर वहां से भागने में भी कामयाब हो गया था। बात साल 2016 की है। उस वक्त बाड़मेर से सांसद कर्नल सोनाराम एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। यह शादी समारोह उस वक्त विधायक जालमसिंह रावलोत के निजी सलाहकार नारायण राठी की बेटी की थी।

इस समारोह में जिले के डीएम और डीएसपी समेत कई अन्य उच्च पदाधिकारी और बड़े नेता पहुंचे थे। इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम की तीन युवकों से किसी बात को लेकर बहस हो गई। यह बहस इतनी तीखी हो गई कि थोड़ी ही देर बाद इनमें से एक शख्स ने भाजपा सांसद को जोरदार तमाचा जड़ दिया था। उस वक्त तो वहां मौजूद सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने इस युवक को पकड़ लिया लेकिन वो तीनों युवक थोड़ी ही देर बाद भागने में कामयाब हो गए।

इस घटना की सूचना मिलते ही उस वक्त के पुलिस अधीक्षक पारिश देशमुख, एडिशनल एसपी विपिन शर्मा समेत अन्य कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। जिसके बाद घटना में शामिल तीनों युवकों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू हुई। एसपी ने पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लिया था। शादी समारोह से भागे तीनों युवकों की पहचान खारिराम, अचलाराम और प्रेमाराम भादू के तौर पर हुई थी।

इन तीनों को पकड़ने के लिए कोतवाल बुद्धा राम बिश्नोई ने लंगेरा के आसपास के इलाकों की पैदल कई किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन चलाया था। इलाके में नाकाबंदी की गई थी ताकि तीनों आरोपियों को पकड़ा जा सके। देर रात पुलिस ने घटना में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में तीसरे युवक को भी पकड़ा जा सका।

इन तीनों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि शादी समाहोर में खाने खाने के बाद जैसे ही भाजपा सांसद कर्नल सोनाराम वहां से रवाना होने लगे तभी यह तीनों शख्स उनसे हाथापाई करने लगे। जिसके बाद अचानक उन्होंने उनपर हमला कर दिया था।