राजस्थान के कोटा में एक युवक को हद से ज्यादा टॉर्चर किया गया। आरोप है कि एक कपल ने अपने 50 साल के एक रिश्तेदार को किडनैप कर लिया और फिर उनके साथ मारपीट की गई। इस मामले में झालवाड़ पुलिस ने कपल को गिरफ्तार किया है। इनपर युवक को किडनैप करने और टॉर्चर करने का आरोप लगा है। पुलिस के मुताबिक इस कपल ने अगवा किये गये युवक के गुप्तांग पर मिर्च पाउडर डाल दिया। इस तरह से टॉर्चर किये जाने के बाद युवक अचेत हो गया। इसके बाद इस कपल ने युवक को बेहोशी की हालत में ही घर के बाहर फेंक दिया।

बताया जा रहा है कि यह वारदात नीम का खेड़ा गांव का है। आऱोपियों ने युवक को प्रताड़ित किये जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक मध्य प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी कपल की पहचान शिव सिंह और उनकी पत्नी कमली के तौर पर हुआ है। इस कपल ने युवक को उस वक्त किडनैप किया जब वो शनिवार की शाम अपने बेटे के साथ जा रहा था। इस किडनैपिंग में कपल ने अपने कुछ अन्य रिश्तेदारों की भी मदद ली थी और यह पूरा विवाद प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

इस मामले में पुलिस ने पीड़ित युवक का बयान दर्ज करने के बाद एफआईआर दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि रिश्ते में पीड़ित युवक आऱोपी शिव सिंह का भाई है। इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 341, 342, 365 और 394 के अलावा आईटी एक्ट की धारा 67 (A) के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में डीएसपी देवेंद्र सिंह रजावत ने कहा कि अदालत ने आरोपी युवक को पुलिस कस्टडी में भेजा है। इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।