Kota Student Suicide News: राजस्थान के बूंदी के रहने वाले JEE के अभ्यर्थी ने परीक्षा से ठीक चार दिन पहले शनिवार को कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में अपने नाना के घर पर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 12वीं कक्षा के छात्र मनन शर्मा के रूप में हुई है। खिड़की के एंगल से लटकने से पहले मनन शुक्रवार देर रात तक अपने भाई के साथ पढ़ाई कर रहा था।
फंदे से लटका हुआ पाया गया छात्र
घटना का पता तब चला जब सुबह मनन को फोन किया गया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं की। फिर पास के कमरे में सो रहे उसके चचेरे भाई को बुलाया गया, जो मनन के घर गया तो उसे फंदे से लटका हुआ पाया। एएसआई जवाहर सिंह ने बताया कि 17 साल का मनन बूंदी जिले के इंद्रगढ़ क्षेत्र का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें – फरीदाबाद में नाबालिग के साथ गैंगरेप, प्रेग्नेंट होने पर आरोपियों ने जबरन कराया गर्भपात, 3 गिरफ्तार
मनन के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और उसके मामा महावीर जैन ने बताया कि माता-पिता की सहमति से उसकी आंखें दान कर दी गई हैं। मनन के मामा ने बताया कि वो करीब तीन साल से कोटा में पढ़ाई कर रहा था और ब्रिलियंट वार्ड का छात्र था।
छात्र ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली
मनन अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। मनन के पिता मनीष जैन व्यवसायी हैं। मनन ने ये कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि इस महीने में ये चौथी आत्महत्या है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को कोटा में जेईई की तैयारी कर रहे एक छात्र ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी।
यह भी पढ़ें – एक सोशल मीडिया पोस्ट और सलाखों को पीछे पहुंच गया शख्स, क्या लिखा था ऐसा? जानें पूरा मामला
8 जनवरी को विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में मध्य प्रदेश के गुना निवासी 19 वर्षीय अभिषेक लोढ़ा ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। वो कोटा में रहकर जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा था। 7 जनवरी को हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी नीरज जाट (19) ने जवाहर नगर इलाके में अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। वो 2 साल से कोटा में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था।