एक पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने का यह मामला साल 2017 का है। उस वक्त भारतीय जनता पार्टी के एक महिला विधायक के पति नरेंद्र मेधवाल ने एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया था। यह मामला साल 2017 का है। उस वक्त राजस्थान के कोटा में पुलिस ने चेकिंग के दौरान कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी का चालान काट दिया था। इसी बात से नाराज होकर भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल उस वक्त पुलिसकर्मियों से उलझ गई थीं।

दऱअसल पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था। इसकी सूचना मिलने पर विधायक चंद्रकांता मेघवाल पति नरेंद्र मेधवाल के साथ थाने पहुंचीं थीं। यहां विधायके समर्थक पुलिसवालों से उलझ गये। जल्दी ही यहां कहासुनी, धक्का-मुक्की में बदल गई थी। गर्मजोशी में विधायक पति नरेंद्र मेधवाल ने पुलिस वालों पर हाथ उठा दिया था। सीआई श्रीराम को थप्पड़ जड़ा गया था और डीएसपी चूनाराम जाट से भी धक्का-मुक्की की गई़ थी। इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भाजपा पति की पिटाई भी की थी।

थाने में हुए इस हंगामे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में नजर आ रहा था कि जब पुलिसकर्मियों से भाजपा विधायक औऱ उनके समर्थकों की बहस चल रही थी उस वक्त चंद्रकांता मेधवाल के पति नरेंद्र मेधवाल भी वहां मौजूद थे। अचानक नरेंद्र मेधवाल ने पुलिसकर्मी को तमाचा जड़ दिया था।

वीजियो में नजऱ आ रहा है कि थाने में काफी लोग जमा हैं और वहां पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं। इसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो जाता है। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। इस मामले में थाना प्रभारी और अन्य तीन कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया था।

https://www.youtube.com/watch?v=Q1gRGP8qnbY

 

वहीं उस वक्त इस मामले में विधायक के पति और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया गया था। इस पूरे मामले पर तत्कालीन ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने उस वक्त कहा था कि ‘किसी को भी कानून को अपने हाथों में लेने का अधिकार नहीं है। मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’