राजस्थान के जोधपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि परिवार का ही सदस्य है। वह मृतक का भतीजा है। मतलब लड़ाई चाचा-भतीजे की है। आरोपी और मृतक के बीच जमीनी विवाद को लेकर काफी पुरानी रंजिश चल रही थी। आरोपी मृतक के बड़े भाई का बेटा है। वह बदले की भावना में इतना अंधा हो चुका था कि 7 महीने की बच्ची को भी नहीं छोड़ा। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पहले एक-एक करके सभी का गला काटा फिर शवों को आंगन में ले जाकर जलाने की कोशिश की। इसके लिए उसने पहले शवों में आग लगाई फिर घर में आग लगातर वहां से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार, हत्या चाचा-भतीजे के बीच दुश्मनी के कारण हुई।
बड़े भाई की मौत को लेकर आरोपी चाचा पर शक करता था
पुलिस ने जघन्य हत्या के आरोप में मृतक पूनाराम के बड़े भाई भेराराम के 20 साल के बेटे पप्पूराम को गिरफ्तार कर लिया है। उसने हत्या की बात कबूल कर ली है। इस मामले में एसपी ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा है कि शुरुआती जांच में घटना की वजह बदला लेना है। असल में आरोपी पप्पूराम का बड़ा भाई तेजाराम ने 6-7 महीने पहले सूरत में सुसाइड कर लिया था।
पप्पूराम को लगता था कि उसके चाचा ने उसके बड़े भाई की हत्या करवाई है। इस बात को लेकर वह अक्सर चाचा पूनाराम से झगड़ा करता था। उसके बार-बार के झगड़े से तंग आकर एक दिन मृतक पूनाराम ने गुस्से में कह दिया कि हां उसने की तेजाराम की हत्या करवाई है। इसी बात को लेकर उसने बदला लेने के लिए चाचा की हत्या करने की ठानी।
घटना की रात आरोपी पप्पूराम को जानकारी थी कि मंगलवार की रात उसके दोनों चचेरे भाई यानी पूनाराम के दोनों बेटे नहीं रहेंगे। वह भोर 4 बजे पूनाराम के खेत गया। उस वक्त पूनाराम गहरी नींद में बाहर सो रहा था। उसने कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने चाची की हत्या की। घर के अंदर गया तो भाभी धापू और 7 महीने की भजीती सो रही थीं। आरोपी को उन पर भी दया नहीं आई और उनकी भी जान ले ली।
इसके बाद वह शवों को आंगन में लेकर आया और केरोसिन का तेल डालकर आग लगा दी। इसके बाद उसने झोपड़ी में भी आग लगा लगा दी। रिपोर्ट के अनुसार, वह पूनाराम के बेटे रेवतराम को मारने आया था मगर उसे घर में नहीं पा कर भाभी धापू की हत्या कर दी क्योंकि वह बदले की आग में जल रहा था। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।