महाराष्ट्र में एक बार फिर से राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के कार्यकर्ताओं की दबंगई देखने को मिली, जिसमें एक नेता ने भरी भीड़ के बीच एक महिला को धक्का देने के साथ थप्पड़ मार दिया। महिला को मारने के साथ मनसे कार्यकर्ताओं ने उन्हें गाली भी दी। मुंबा देवी इलाके से सामने आई इस घटना का वीडियो अब वायरल है।
मुंबा देवी इलाके की घटना
मुंबई के मुंबा देवी इलाके से जिस घटना का वीडियो सामने आया है उसे 28 अगस्त का बताया जा रहा है। इसमें प्रकाश देवी नाम की महिला ने मनसे (MNS) नेता विनोद अर्गिले व उनके साथियों द्वारा प्रचार बोर्ड का खंभा गाड़ने को लेकर आपत्ति जताई थी। हालांकि, अब इस मामले में 31 अगस्त को नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है।
मनसे नेता विनोद अर्निल ने की मारपीट
मनसे नेता द्वारा मारपीट करने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले कुछ लोग मनसे नेता अर्गिल को खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन वह लगातार मारपीट, धक्का-मुक्की करते दिख रहे हैं। फिर इसी धक्का-मुक्की के कारण महिला सड़क पर गिर जाती है। हालांकि, बाद में कोई भी राहगीर मनसे नेता को रोकते हुए नहीं दिखता है।
दवा की दुकान के सामने खंभा गाड़ने को लेकर हुआ विवाद
मनसे पार्टी कार्यकर्ता मंदिर के लिए मशहूर मुंबा देवी इलाके (Mumba Devi) में बांस के खंभे लगा रहे थे तभी प्रकाश देवी ने उनसे कहा कि वह उनकी दवा की दुकान के सामने एक भी खंभे न लगाएं। इसी बात के विवाद को लेकर न केवल उसके साथ मारपीट की गई, बल्कि मनसे कार्यकर्ताओं ने उन्हें गालियां भी दीं।
मनसे की नहीं आई प्रतिक्रिया
पुलिस ने कहा कि मारपीट के तीन दिन बाद 31 अगस्त को शिकायत करने के बाद मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कहा कि महिला का मेडिकल किया गया है और अब जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अभी तक इस मामले में राज ठाकरे (Raj Thackeray) या पार्टी नेतृत्व की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है।
मनसे कार्यकर्ताओं का रहा है विवादों से नाता
राज ठाकरे ने कुछ साल पहले अपने चाचा बाल ठाकरे की शिवसेना छोड़ने के बाद मनसे पार्टी बनाई थी। राज ठाकरे ने इसे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नाम दिया था। महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में मनसे कार्यकर्ताओं के द्वारा मारपीट करने, दबंगई दिखाने के कई मामले बीते कई सालों में रिपोर्ट किए जाते रहे हैं, जिसमें ताजा मामला मुंबा देवी इलाके से सामने आया है।