उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में दिवाली का त्योहार कई लोगों के लिए मातम लेकर आया। बताया जा रहा है कि दिवाली वाले दिन शाम के वक्त रायबरेली के पटाखा बाजार में अचानक आग लग गई। इस दौरान रॉकेट-बम फटने लगे, जिनसे बचने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक, यह आग सिगरेट की चिंगारी की वजह से लगी थी, जिससे 2 दुकानें खाक हो गईं। वहीं, इस हादसे में 3 लोग झुलस गए। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।

यह है मामला: रायबरेली के भदोखर थानाक्षेत्र के मुंशीगंज में हर साल पटाखा बाजार लगता है। बताया जा रहा है कि रविवार (27 अक्टूबर) शाम सुनील नाम का युवक अपनी दुकान पर पटाखे बेच रहा था। उस दौरान एक ग्राहक ने जलती हुई सिगरेट फेंकी, जिससे अनार के बोरे में आग लग गई। इसके बाद बाकी पटाखों में भी विस्फोट होने लगा और करीब एक घंटे तक धमाके होते रहे।

Hindi News Today, 28 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

3 लोग बुरी तरह झुलसे: बताया जा रहा है कि इस हादसे में दुकानदार सुनील, उसका सहयोगी नमन व अजय बुरी तरह झुलस गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के अफसर भी मौके पर पहुंच गए थे।

हादसे के बाद बंद कराई गईं दुकानें: जानकारी के मुताबिक, मुंशीगंज पटाखा बाजार हाइवे से करीब 200 मीटर दूर लगाया गया था। यहां 14 दुकानों को ही पटाखे बेचने का लाइसेंस दिया गया था। नियम के तहत सभी दुकानदार सिर्फ 3 दिन ही पटाखे बेच सकते थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 2 दुकानें खाक हो गईं, जिसके बाद पटाखा बाजार बंद करा दिया गया।