पंजाब के होशियारपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, यहां श्री हरगोबिंदपुर नगर परिषद अध्यक्ष नवदीप सिंह पन्नू के वाहन पर मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंह की घटना टांडा-श्री हरगोबिंदपुर मार्ग पर हुई। जिसमें वे (पन्नू) बाल-बाल बच गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। बीते कुछ दिनों से पंजाब में फायरिंग की लगातार खबरें सामने आ रही हैं।

पीटीआई के अनुसार, मंगलवार देर रात हुए इस हमले में पन्नू और ड्राइवर दोनों सुरक्षित है। पुलिस ने आगे बताया कि पन्नू टांडा से श्री हरगोबिंदपुर की ओर जा रहे थे तभी हमलावरों ने उनपर कई गोलियां चलाईं। पुलिस ने बताया कि वाहन पर पांच गोलियां लगीं हैं।

‘स्पेशल अरैंजमेंट करने पड़े…’, बोर्डिंग स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कैसे रह रहा अतुल सुभाष और निकिता का बेटा?

पुलिस चौकी से पहले हुई घटना

मामले में टांडा थाना प्रभारी निरीक्षक गुरविंदरजीत सिंह ने बताया कि घटना टांडा-श्री हरगोबिंदपुर रोड पर अंतर जिला जांच चौकी से लगभग 750 मीटर पहले हुई। पुलिस अधीक्षक (जांच) सरबजीत सिंह बहिया ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमलावरों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। घटना से इलाके में दहशत है, मामले की जांच की जा रही है।

‘हमें एक ही ताबूत में…’, वेडिंग ड्रेस में 26वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर दंपति ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट जो कुछ लिखा वो दिल दुखा रहा