पंजाब के संगरूर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां चार लोगों ने मिलकर 37 वर्षीय एक दलित व्यक्ति को पहले तो जमकर पीटा फिर बाद में उसे पेशाब पीने के लिए मजबूर किया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस का बयान: मूनक के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बूटा सिंह ने कहा कि संगरूर से 55 किमी दूर लेहरा के पास चांगालीवाला गांव के जगमेल सिंह को कथित तौर पर पुरानी रंजिश के चलते पंचायत घर के पास से दो लोगों ने उठाया था। आरोपियों की पहचान रिंकू, अमरजीत सिंह, लकी उर्फ गोली और बीटा उर्फ बिंदर के रूप में हुई है, जो चंगालीवाला गांव के ही निवासी हैं। इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी ने गुरुवार को कहा, “हम आरोपों की जांच कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।”
Hindi News Today, 15 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या है मामला: शिकायत के अनुसार, जगमेल का 21 सितंबर को रिंकू के साथ विवाद हुआ था, हालांकि वे समझौता कर चुके थे। लेकिन रिंकू और बिंदर ने उन्हें 7 नवंबर को सुबह 9 बजे पंच गुरदयाल सिंह के घर से उठाया और रिंकू के घर ले आए जहां अमरजीत भी मौजूद था। जगमेल को एक खंभे से बांध दिया गया था जहां उसे चार लोगों ने उसे कथित रूप से पीटा था। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने मुझे लाठी-डंडों से पीटा। जब मैंने पानी मांगा, तो उन्होंने जबरन मुझे पेशाब पिलाया।
मामला दर्ज, आरोपी फरार: आईपीसी (IPC) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ अपहरण, किडनैपिंग, हत्या का प्रयास, मारपीट करने और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।