पुणे की वारजे पुलिस ने एक ज्वैलरी स्टोर में करोड़ों के गहनों के लूट के मामले में खुलासा किया है। यह लूट 25 मार्च को दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे के बीच हुई थी। इसमें लुटेरों ने करीब 1.23 करोड़ के सोने और चांदी के आभूषण चुरा लिए थे। अब इस मामले में वारजे पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। लूट के मामले में कर्वेनगर के ज्वैलरी स्टोर के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
वारजे पुलिस ने के वरिष्ठ निरीक्षक शंकर खटके ने जानकारी देते हुए बताया कि लुटेरों ने वारदात से पांच दिन पहले ज्वैलरी स्टोर के बगल की दुकान किराए में ली थी। इसके बाद उन्होंने ज्वैलरी स्टोर की पीछे वाली दीवार में ड्रिल मशीन में छेद किया। ज्वैलरी स्टोर के मालिक को संदेह इसलिए भी नहीं हुआ कि क्योंकि दुकान चंद दिनों पहले ही किराए पर उठी थी। ऐसे में उसे लगा कि शायद मरम्मत का काम चल रहा होगा।
वरिष्ठ निरीक्षक शंकर खटके ने कहा कि, ज्वैलरी स्टोर के बगल में पहले एक बेकरी की दुकान थी। इसके दुकानदार ने हाल ही में दुकान खाली कर दी थी और इसे लुटेरों ने बाद में किराए पर लिया था। पुलिस के मुताबिक, कर्वेनगर के ज्वैलरी स्टोर के मालिक आनंदकुमार चुन्नीलाल वर्मा सुबह 9.30 बजे के आसपास स्टोर खोलते है और दोपहर का खाना खाने के 2 से 2.30 बजे के बीच घर चले जाते हैं।
वरिष्ठ निरीक्षक खटके के अनुसार, वारदात के दिन भी ज्वैलरी स्टोर के मालिक दोपहर में घर चले गए और शाम को जब 4 बजे दुकान खोली तो सामान बिखरा था और गहने गायब थे। हालांकि, ज्वेलरी स्टोर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात रिकॉर्ड हो गई है। जिसमें लुटेरे दो दुकानों की आम दीवार में सेंध लगाकर दुकान में घुसे थे। सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की तो उन्हें कुछ नहीं मिला।
पुलिस के मुताबिक, दो लुटेरे दुकानों की आम दीवार में किये गए छेद से ज्वैलरी स्टोर में घुसे और सारा सामान उठा लिया। फिर इन लुटेरों ने दुकान की दूसरी तरफ खड़े टेम्पो में सारा सामान डाला और फरार हो गए। मामले में पुलिस ने कहा कि अभी जांच की जा रही है कि इन दो लोगों ने किस आधार पर मालिक से दुकान किराए पर ली थी। हालांकि, हिरासत में लिए गए दो लोगों ने अभी तक कुछ खास बातें साझा नहीं की हैं।