ऑनलाइन गेम PUBG खेलने की लत अब खूनी रूप भी लेने लगी है। ताजा मामला कर्नाटक के बेलगावी जिले का है, जहां एक युवक ने पबजी खेलने से टोकने पर अपने पिता का सिर व पैर काट डाले। आरोपी की पहचान रघुवीर कुम्बार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पबजी खेलने की लत को लेकर उसकी अपने पिता से अक्सर लड़ाई होती थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

रिटायर्ड पुलिसकर्मी था पिता: मृतक की शिनाख्त 65 वर्षीय शंकरप्पा कुम्बार के रूप में हुई है। वह रिटायर्ड पुलिसकर्मी थे। वह अक्सर अपने बेटे को हर वक्त पबजी खेलने से मना करते थे। इसके चलते दोनों के बीच झगड़ा भी होने लगा था। रविवार (8 सितंबर) रात दोनों के बीच विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया।

National Hindi News, 9 September 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें 

आधी रात में अंजाम दी खूनी वारदात: विवाद बढ़ने पर रघुवीर ने अपने पिता को मार डाला और उनका सिर व पैर भी काट डाले। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह शांति से पबजी गेम खेलना चाहता था, जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Weather Forecast Today Live Latest News Updates: मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट, नागपुर में 120 गांवों से संपर्क टूटा, देश के अन्य हिस्सों में ऐसा है मौसम का हाल

कई जान ले चुका है पबजी: जानकारी के मुताबिक, पूरे देश में युवाओं पर पबजी का खुमार चढ़ रहा है। ऐसे कई केस सामने आ चुके हैं, जिनमें गेम खेलने से रोकने पर युवाओं ने कत्ल तक कर दिए हैं। इस तरह का मामला 27 अगस्त को भी सामने आया था, जब 21 साल का एक युवक पबजी खेलते वक्त तालाब में डूब गया था। इससे उसकी मौत हो गई थी।