हैदराबाद में बोनालु फेस्टिवल के दौरान रविवार (29 जुलाई) को एक शख्स ने नशे में पुलिस अधिकारी को ही किस कर डाला। सरेआम की गई इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देर शाम हुई इस घटना के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान वह नशे की हालत में था। बता दें कि बोनालु हैदराबाद में हर साल मनाया जाता है।
तिलमिलाए पुलिसकर्मी ने जड़ा थप्पड़ः सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने साथियों के साथ डांस कर रहा था। अचानक वहां से एक पुलिस अधिकारी गुजरा, जिसे पकड़कर उसने गले लगाया और सभी के सामने किस कर दिया। अचानक हुई इस हरकत से तिलमिलाए पुलिसकर्मी ने उसे दूर धकेला और फिर तमाचा जड़ दिया।
प्राइवेट बैंक में काम करता है आरोपीः प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि ऐसी हरकत करने वाला युवक एक प्राइवेट बैंक में काम करता है। उसकी उम्र करीब 28 वर्षीय बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी का नाम भानु है और वह मल्काजगिरी इलाके का रहने वाला है।
National Hindi News, 30 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
पुलिस ने इस धारा के तहत दर्ज किया केसः नल्लाकुंटा पुलिस थाने में पदस्थ इंस्पेक्टर के मुरलीधर ने कहा कि उन्होंने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 353 के तहत केस दर्ज कर लिया है। यह धारा सरकारी कर्मचारी के कामकाज में बाधा पहुंचाने के लिए लगाई जाती है।