उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल को कक्षा 5 की एक छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि 42 वर्षीय आरोपी आसिफ जमाल रोजा पुलिस थाना अंतर्गत एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय का प्रिंसिपल है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि यह मामला शुक्रवार को तब सामने आया जब लड़की के परिवार ने एक शिकायत की। परिवार ने शिकायत की थी कि प्रिंसिपल ने कक्षा में लड़की के साथ अश्लील हरकत की और चुप रहने के लिए उसे 10 रुपये दिए। उन्होंने कहा कि जब वे प्रिंसिपल के बारे में पूछताछ करने के लिए स्कूल गए, तो अन्य छात्राओं ने भी उत्पीड़न की ऐसी ही कहानियां बताईं।
पुलिस ने कहा कि प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ पोक्सो अधिनियम और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एक ग्रामीण ने उन्हें फोन करके घटना की जानकारी दी, जिसके बाद वह विद्यालय पहुंचे और हेडमास्टर और वहां पढ़ने वाली लड़कियों से बात की। रणवीर सिंह ने कहा कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एक समिति बनाई गई है, जिसमें एक महिला सदस्य भी होंगी। उन्होंने कहा कि जांच के बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी।
वहीं दो दिन पहले ही राजस्थान के कोटा शहर में NEET की तैयारी कर रही नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार करने और उसे धमकाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कोचिंग कर रहे स्टूडेंट्स के लिए टिफिन लाने वाले लड़के और एक हॉस्टल के मालिक को NEET की तैयारी कर रही 15 साल की छात्रा के साथ बार-बार बलात्कार करने और उसे धमकाने के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। लड़की बिहार की रहने वाली है और अपनी बहन के साथ यहां हॉस्टल में रह रही थी। छात्रा ने मंगलवार को अपनी शिकायत में बताया कि खाना लाने वाले लड़के ने बार-बार उसका बलात्कार किया।