बिहार के भागलपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छात्र ने अपने प्रिंसिपल का न्यूड वीडियो बनाया और फिर उनसे लाखों रुपए ऐठ लिए। इतना ही नहीं जब प्रिंसिपल को छात्र की इस कारस्तानी के बारे में पता चला तो उन्होंने छात्र को अगवा कर उसे बंधक बना लिया।

गुरु-चेले के बीच की यह लड़ाई अब थाने पहुंच चुकी है। पुलिस ने छात्र को बंधक बनाने वाले प्राचार्य को गिरफ्तार भी कर लिया है। दरअसल आरोपी छात्र के घरवालों ने अपने बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले को सुलझाने के लिए जिले के सीनियर एसपी ने एसआईटी का गठन किया था।

एसआईटी ने जब इस मामले की गहन तफ्तीश की तो कई सारी बातें खुलकर सामने आईं। खुलासा हुआ कि जिस छात्र का प्राचार्य ने अपहरण किया था उसे उन्होंने स्कूल में ही 2 दिनों तक बंधक बना कर रखा था। लेकिन छात्र के परिजनों की तरफ से जब थाने में शिकायत दर्ज कराई गई तब उन्होंने छात्र को छोड़ दिया। हालांकि प्राचार्य ने छात्र का मोबाइल औऱ मोटरसाइकिल अपने पास ही रख लिया। बाद में जांच टीम ने प्राचार्य को पकड़ लिया।

लेकिन प्राचार्य के पकड़े जाने के बाद इस पूरे मामले में एक औऱ बड़े खेल का उद्भेदन हुआ। दरअसल जिस छात्र का अपहरण प्रिंसिपल ने किया था उसके पास प्रिंसिपिल का अश्लील वीडियो मौजूद था। इस अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर इस छात्र और उसके कुछ दोस्तों ने पहले प्रिंसिपल से 8 लाख रुपए ऐठ लिए थे। यह सभी लड़के अब प्राचार्य से 5 लाख रुपए की और डिमांड कर रहे थे।

पता चला कि साल 2018 में प्राचार्य ने एक छात्र को स्कूल से बाहर निकाल दिया था। इसके बाद इस छात्र ने अपने कुछ दोस्तों की मदद से लड़की बनकर प्रिंसिपल को वीडियो कॉल किया और उनका न्यूड वीडियो तैयार कर लिया। इसके बाद से ही वो प्रिंसिपल को ब्लैकमेल कर रहे थे।

लेकिन जब इस बात की जानकारी प्राचार्य को हुई थी उन्होंने छात्र का अपहरण कर लिया। पुलिस ने अपह्रत छात्र का मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। इस मामले में छात्र का अपहरण करने के आरोप में प्राचार्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे की तफ्तीश कर कानूनी कार्रवाइयों में जुटी है। (और…CRIME NEWS)