त्तर प्रदेश के मथुरा जिले के फरह क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी से कथित रूप से 70 किलोग्राम चांदी लूट ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। आगरा परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मंगलवार देर रात फरह थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर हिंदुस्तान कॉलेज के पास अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी से 70 किलोग्राम चांदी लूट ली।
उन्होंने आगे बताया, “यह घटना उस समय हुई जब मथुरा का व्यापारी अपने दो बेटों के साथ आगरा से लौट रहा था। तभी एक जीप और मोटरसाइकिल ने उनकी कार का मार्ग बाधित कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने चालक को नीचे उतरने को कहा और फिर कार को एक गांव की तरफ ले गए।” सागर से प्यार करती थी सानिया, घरवालों ने कत्ल कर दफना दी लाश, इश्क़ की खातिर सबकुछ किया मगर… दिल दुखा रही घटना
पांडेय ने बताया कि इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी और उसके बेटों को नीचे उतरने पर मजबूर किया और उनसे 70 किलोग्राम चांदी से भरा बैग छीन लिया। उन्होंने कहा, “पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग दल बनाए गए हैं।’’ पति ने तड़पा-तड़पाकर कर पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट, लाश दफना कर लगा दिए केले के पेड़, चार दिन पहले ही खोद ली थी कब्र