ये यूपी पुलिस है भईया। सोशल मीडिया पर यूपी के हमीरपुर की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक मुजरिम शऱाब की दुकान से शराब खरीद रहा है। उसके हाथ बंधे हुए हैं। हाथ में रस्सी बंधी है। रस्सी को पीछे खड़े पुलिसवाले ने पकड़ा है।

तस्वीर देखकर समझ में आ रहा है कि पुलिस वाला शराब खरीदने में मुजरिम की मदद कर रहा है। इसे शेयर करते हुए ममता त्रिपाठी ने लिखा है कि ” अपराधियों का ध्यान रखने वाली मित्र पुलिस किसी राज्य में नहीं मिलेगी। पेशी पर आए अपराधी को प्यास लगी बग़ल में शराब की दुकान देखकर मन में लड्डू फूटा फिर क्या था दीवान जी भी दरियादिल निकले। तुरंत आपकी सेवा में तत्पर। खूब जमेंगी, जब मिल बैठेंगे दो यार।

तस्वीर के वायरल होते ही लोगों के रिएक्शन आने शुरु हो गए। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने हमीरपुर पुलिस पर सवाल भी खड़े किए। लोगों का कहना है कि जिस प्रदेश की ऐसी पु्लिस हो उस प्रदेश के अपराधी के होसले तो बुलंद होंगे ही। वहीं तस्वीर के वायरल होने के बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। एसपी का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मामला जिले के किरारा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। असल में आरोपी को सीआरपीसी 151 के मामले में अदालत में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था। उसे दो पुलिसकर्मी लेकर गए थे। इसी बाच वह शराब की दुकान के सामने रुककर शराब खरीदने लगा। वहां मौजूद एक पुलिस कर्मी उसकी मदद करने लगा। उसी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। किसी ने मुजरिम की शराब खरीदती हुई तस्वीर कैमरे में कैद कर ली। अब जब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तो यूपी पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है।

इस तस्वीर को देखकर लोगों का कहना है कि हद्द है भाई साहब, जिस वर्दी को देख सलाम ठोकने का दिल कहता है उसी वर्दी के ऊपर इस तरह के दाग अच्छे नहीं है। इस मामले पर भानु प्रताप सिंह ने लिखा है कि ममता जी बहुत-बहुत धन्यवाद आपको कि आप ने पुलिस को आईना दिखाया और यह सोशल मीडिया का ही कमाल है जिससे यह लोग बड़ा चिड़े है रहते हैं और समय-समय पर हम लोग सच को जरूर दिखाते हैं। वहीं जगदीश का कहना है कि य़ह देखते हुए विश्वास और भी पक्का हो गया कि कुछ पुलिसकर्मियों मे अब भी मानवता टिकी हुई हैं।