PM Modi Niece Snatching Case: पीएम नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी से छिनैती मामले में भले ही दिल्ली पुलिस ने महज 24 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया हो, लेकिन अब कुछ पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जिस समय दमयंती का पर्स लूटा गया था, उस समय की पूरी डिटेल निकाली जा रही है। उस दौरान ट्रैफिक पुलिस में कौन तैनात था, पीसीआर- पट्रोलिंग टीम की लोकेशन, सीसीटीवी आदि की जांच के बाद दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बता दें कि दमयंती पीएम मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी के बेटी हैं। उनके साथ दिल्ली में उस वक्त लूट हुई थी जब वह ऑटो से उतर रही थी।
इन बिंदुओं पर रहेगी नजर: बताया जा रहा है कि पुलिस महकमे के अफसरों की नाराजगी की एक वजह यह भी है कि राजधानी में दो युवक खुलेआम पर्स छीनते हैं और फिर बिना हेलमेट करीब 30 किलोमीटर तक बाइक चलाते हुए भाग जाते हैं। इस दौरान उनकी पुलिस से कहीं भेंट तक नहीं हुई। खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी की भतीजी से छिनैती की टाइमिंग, ड्यूटी रोस्टर के मुताबिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी, पीसीआर, पट्रोलिंग स्टाफ की लोकेशन, चोरों के रास्ते में पड़े चेक पॉइंट, कौन ड्यूटी से गायब था आदि बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
विधानसभा चुनाव 2019 Live Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस की गिरफ्त में हैं दोनों बदमाश: पुलिस की माने तो पीएम मोदी की भतीजी से वारदात करने वाले दोनों युवक नशे के आदी हैं। दोनों ही छोटी उम्र से आपराधिक वारदात को अंजाम देने का रिकॉर्ड है। पुलिस पहले भी इनको गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए एक बदमाश का नाम बादल और दूसरे का गौरव उर्फ नोनू है। दोनों ने ही लव मैरिज की है।
24 घंटे में केस सॉल्व: पीएम की भतीजी के साथ हुई लूट वारदात के बाद से दिल्ली पुलिस के होश उड़ गए थे। बताया जा रहा है कि मामले को 24 घंटे में सुलझाने का अल्टीमेटम दिया गया था। इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुट गई थी। जांच में करीब 700 पुलिसवाले शामिल थे। पुलिस ने 100 से अधिक कैमरों की सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की थी।
