चंडीगढ़ में पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने डेढ़ साल के बच्चे पर हमला कर दिया। पिटबुल ने बच्चे के पेट का मांस नोच लिया। मां देखकर घबरा गई वह बच्चे को बचाने की कोशिश करने लगी। वह मदद के लिए चिल्लाने लगी। फिलहाल पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल, चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में रविवार को एक पिटबुल डॉगी ने डेढ़ साल के बच्चे पर हमला कर दिया। इसके बाद पीड़ित बच्चे की मां ने सेक्टर 34 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने डॉगी के मालिक पर मामला दर्ज कर लिया।

रिपोर्ट के अनुसार, सेक्टर 32 की रहने वाली बच्चे की मां जसमीत कौर अपने दोस्त के साथ इलाके में किराए के मकान की तलाश में निकली थी। बेटा छोटा है इसलिए वह उसे अपने साथ ले गईं। जसमीत के अनुसार, जब वह मकान की तीसरी मंजिल पर पहुंची तो पिटबुल ग्राउंड फ्लोर के एक बाड़े में जोर-जोर से भौंक रहा था। इसके बाद उन्होंने दूसरी मंजिर पर भी फ्लैट देखा। कमरा देखने के बाद जब वे नीचे पहुंची तो एक शख्स ने कुत्ते के बाड़े का गेट खोल दिया। गेट खुलते ही कुत्ता उनकी तरफ भौंकते हुए दौड़ा और बच्चे के पेट पर काट लिया। मदद के लिए उन्होंने चिल्लाना शुरू किया।

बच्चा अस्पताल में भर्ती

इसके बाद वे घायल बच्चे को लेकर एक प्राइवेट अस्पताल पहुंची। वहां डॉक्टरों ने बच्चे को रेफर कर दिया गया। बाद में मासूम को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) सेक्टर 32 ले जाया गया। पुलिस का कहना कि उसे रेबीज का टीका लगाया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

बीजेपी पार्षद ने लगाया आरोप

घटना के बाद चंडीगढ़ बीजेपी पार्षद हरप्रीत कौर बबला ने अपनी ही पार्टी पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाला नगर निगम आवारा कुत्तों की समस्या को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने नगर निकाय द्वारा कुत्तों की नसबंदी को “पूरी तरह से धोखा” करार दिया।

हाल ही में नागरिक निकाय की आम सभा की बैठक से पहले सामने आए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चंडीगढ़ में पिछले चार सालों में कुत्ते के काटने के 42,866 मामले दर्ज किए गए।