फिजिक्स वाला कोचिंग संस्थान में क्लास के दौरान एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्र टीचर को चप्पल से मारता है। इसके बाद दोनों में मार-पीट शुरु हो जाती है। घटना पर लोग हैरानी जता रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। वीडियो में दिखने वाले टीचर औऱ छात्र फिजिक्स वाला कोचिंग संस्थान के ड्रेसकोड में दिख रहे हैं। हालांकि इस वीडियो पर अभी तक Physics Wallah कोचिंग संस्थान की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

टीचर पर छात्र ने चप्पल से किया हमला

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टीचर क्लास ले रहे हैं। तभी एक छात्र हाथ में चप्पल लेकर अचानक उनके पास आता है और टीचर हमला कर देता है। वह टीचर पर चप्पल से लगातार वार कर रहा है। टीचर उससे बचने के लिए झुक जाते हैं। इस दौरान दोनों में हाथापाई हो जाती है। आख़िरकार, छात्र अपनी चप्पल लेकर वहां से चला जाता है। अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि छात्र ने टीचर के साथ ऐसा क्यों किया? घटना के बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, 2016 में फिजिक्स वाला की स्थापना इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश के टीचर अलख पांडे ने की गई थी। पांडे ने सह-संस्थापक प्रतीक माहेश्वरी के साथ मिलकर फिजिक्स वाला ऐप का शुरुआत की। इस ऐप को खासकर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) जैसी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस ऐप को लोगों से काफी सराहना मिली है। यह छात्र-छात्राओं के बीच काफी फेमस है। ऐसे में यह घटना काफी हैरान करने वाली है।