Delhi Metro Dirty Act Case: दिल्ली पुलिस ने पिछले महीने दिल्ली मेट्रो कोच के अंदर ‘गंदी हरकत’ करते देखे गए युवक की तस्वीर जारी की है। पुलिस ने लोगों से आरोपी युवक की शिनाख्त के लिए मदद मांगी है। डीसीपी मेट्रो ने मंगलवार को पोस्ट किए अपने ट्वीट में कहा कि जो कोई मेट्रो के इस सवार के बारे में जानकारी देगा उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल द्वारा मामले को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करने के बाद उस युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
डीसीपी मेट्रो ने ट्वीट में की शिनाख्त में मदद की अपील
डीसीपी मेट्रो ने ट्वीट में कहा, “यह आदमी दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत कर रहा था और अब वह एफआईआर नंबर 02/23 पीएस आईजीआईए मेट्रो में वांछित (वांटेड) है। कृपया एसएचओ आईजीआईए मेट्रो को 8750871326 या 1511 (कंट्रोल रूम) या 112 (पुलिस हेल्पलाइन) पर सूचित करें। मुखबिर की पहचान गोपनीय रखा जाएगा।”
वायरल वीडियो पर दिल्ली पुलिस ने की स्वतः कार्रवाई
वायरल वीडियो को दिल्ली मेट्रो में मौजूद एक दूसरे सवार ने रिकॉर्ड किया था। सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो में एक युवक अपने फोन पर कुछ देख रहा है और साथ ही ‘गंदी हरकत’ कर रहा है। उसके पास के बाकी यात्रियों को बेहद असहज होकर वहां से दूर जाते हुए भी देखा जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने वायरल वीडियो पर स्वत: कार्रवाई करते हुए इस बारे में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 294 (अश्लील हरकतें और गाने) के तहत मामला दर्ज किया था।
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भेजा नोटिस
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने इस घटना को लेकर युवक को “बीमार” करार देते हुए आरोपी के खिलाफ मिसाल बनने लायक कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, ‘वायरल वीडियो में एक शख्स को दिल्ली मेट्रो में बेशर्मी से मास्टरबेशन करते देखा जा सकता है। दिल्ली मेट्रो में इस तरह के अधिक से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि मेट्रो में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।”
Delhi Metro Bikini Girl: Rhythm Chanana ने क्या कानून तोड़ दिया है, बोली- ‘मुझे डर नहीं लगता’ | Video
DMRC ने तेज की मेट्रो में उड़न दस्ते की तैनाती
दूसरी ओर दावा किया जा रहा है कि स्वाति मालीवाल के नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने मेट्रो में गंदी हरकत करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस घटना के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मेट्रो में उड़न दस्ते की तैनाती तेज कर दी थी। इससे पहले एक और वायरल वीडियो में दिल्ली मेट्रो में एक महिला को मिनीस्कर्ट में यात्रा करते देखा गया था। मामला बढ़ने पर DMRC ने मेट्रो के यात्रियों से सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया था।