बिहार के पटना से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, यहां 17 साल के एक लड़के की सोमवार को उसके घर पर गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राजकुमार पासवान के रूप में हुई हैं।
पुलिस अधीक्षक (देहात) विक्रम सिंह ने मीडिया को बताया, ‘‘पुलिस को सूचना मिली कि सोमवार सुबह बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाल बिगहा इलाके में एक किशोर की उसके घर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।’’ सिंह के अनुसार, मृतक के परिजन ने दावा किया कि राजकुमार का उसी इलाके की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था और इस मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘राजकुमार पासवान की सोमवार को उनके घर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक बेसुध और बेखबर मुख्यमंत्री के राज में बिहार में अपराध और अपराधी बेलगाम हो गए हैं।’’
परिवार संग कैब में CP जा रहा था शख्स, पुलिस ने रुकने का किया इशारा, फिर ड्राइवर ने जो किया, पल भर सब बदल गया; Viral Video देख बढ़ जाएंगी धड़कनें