इधर गुजरात में चलती बस में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक Gujarat State Road Transport Corporation (GSRTC) की बस में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि जामनगर के पास स्थित विजराखी गांव में इस हत्यकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि बस में एक यात्री ने अपने सहयात्री को चाकू से गोद कर मार डाला। मृतक युवक की पहचान 40 साल के हितेश पांड्या के रूप में हुई है। हितेश पांड्या जामनगर के कालवाड के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि चलती बस में हत्या की यह घटना बुधवार की शाम 6 बजे उस वक्त हुई जब स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस जामनगर तालुका के विजाराखी गांव के पास से गुजर रही थी। पंचकोसी पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर धर्मदीप सिंह चूडासमा ने बताया कि यह आरोपी युवक बस मे हितेश पांड्या के पीछे वाली सीट पर बैठा था। छूरा घोंप कर हितेश पांड्या पर हुए हमले के बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पांड्या की मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक उस वक्त बस में दूसरे यात्री भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि यह बस जामनगर से जूनागढ़ जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को पकड़ लिया है।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर हमने बस के ड्राइवर से संपर्क कर कहा कि वो एक लाइन होटल पर बस को रोक दे और होटल से संपर्क कर कहा गया कि वो आरोपी को बस से भागने ना दें और उसे पकड़वाने में मदद करें।

पुलिस ने बताया कि पांड्या की बस के सीट पर ही मौत हो गई। ‘हमने फॉरेंसिक एक्सपर्ट और एक एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाया ताकि पंचनामा किया जा सके। इस मामले में पकड़े गए आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।