उत्तर प्रदेश के नोएडा में लूटपाट का एक मामला सामने आया है। यहां नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन अंडरपास के निकट शनिवार (27 जुलाई) की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक पान मसाला कंपनी के वितरक के सेल्समैन से हथियार के बल पर मारपीट कर साढे़ 9 लाख रुपए लूट लिए गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हथियार के बल पर लूटे पैसेः पुलिस उपाधीक्षक (नगर प्रथम) श्वेताभ पांडेय ने बताया कि सेक्टर 22 में एक प्रसिद्ध पान मसाला कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर का कार्यालय है और यहां पर काम करने वाला सेल्समैन अमर शनिवार रात 8 बजे के करीब नोएडा के विभिन्न जगहों से कलेक्शन करके स्कूटी पर सवार होकर अपने ऑफिस लौट रहा था। उन्होंने बताया कि सेक्टर 39 के सिटी सेंटर अंडरपास के निकट बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने धक्का देकर उसकी स्कूटी गिरा दी, तथा उसके साथ हथियार के बल पर मारपीट कर, उसके पास रखे साढे नौ लाख रुपए लूट लिए।
Mahalaxmi  Express live updates: बाढ़ में फंसी ट्रेन के सभी 1050 पैसेंजर बचाए गए, देखें एयरफोर्स ने कैसे किया रेस्क्यू ऑपरेशन: VIDEO

तलाश जारीः पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाशों की तलाश में चेकिंग की जा रही है। घटनास्थल पर भारी संख्या में राहगीर इकट्ठे हो गए थे हालांकि पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर वहां से हटाया और इस घटना के चलते अंडर पास में जाम की स्थिति बन गई थी। इससे पहले नोएडा के सेक्टर 77 में बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक कारोबारी से गनपाइंट पर लूटपाट करने का मामला सामने आया था। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार बदमाश पीड़ित से सोने की 2 अंगूठी, एक कड़ा और चेन लूटकर फरार हो गए थे। यहीं नहीं वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़ित कारोबारी को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर आपोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 49 में मामला दर्ज किया गया।