मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन के बाद भारी-भरकम चालान का मुद्दा इन दिनों सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें दिल्ली के एक ट्रांसपोर्टर को दोहरा झटका लग गया। दरअसल ट्रांसपोर्ट व्यवसायी यामीन खान को पिछले हफ्ते हरियाणा के रेवाड़ी में एक ओवरलोडेड ट्रक के लिए 1.16 लाख रुपए का चालान नोटिस मिला। उन्होंने चालान की रकम ड्राइवर को देकर आरटीओ कार्यालय में जमा करने के लिए कहा। लेकिन ड्राइवर चालान भरने के बजाय पैसे ही लेकर ही भाग निकला।
फिरोजाबाद से हुआ गिरफ्तारः प्राप्त जानकारी के मुताबिक पैसे लेकर भागे ड्राइवर का नाम जकर हुसैन है। पैसे लेकर जाने के बाद उसने अपने मालिक का कॉल अटैंड करना ही बंद कर दिया। पुलिस ने हुसैन के खिलाफ विश्वासघात करने का आपराधिक मामला दर्ज किया और उसे यूपी के फिरोजाबाद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि 57 वर्षीय हुसैन को खान ने पांच महीने पहले ही नौकरी पर रखा था और पहली बार उन्होंने चालान भरने के लिए उसे नकद पैसे दिए थे।
भारी-भरकम चालान के लिए पड़ी थी डांटः मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन के बाद ओवर लोडेड व्हीकल्स के लिए पेनल्टी 2 हजार रुपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दी गई है। वहीं अतिरिक्त भार के लिए 1000 से लेकर 2000 रुपए प्रति टन तक जुर्माना लगाया गया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक हुसैन अपने मालिक द्वारा चालान को लेकर लगाई गई डांट के चलते नाराज था और इसीलिए उसने यह कदम उठाया।
Weather Forecast Today Live Latest News Updates: पढ़ें देशभर के मौसम का हाल
ट्रांसपोर्टर यामीन खान ने कहा, ‘1 सितंबर को ट्रक दिल्ली से हरियाणा जा रहा था, तभी उसका चालान बना। ड्राइवर के पास पर्याप्त पैसे नहीं थे तो उसने चालान मुझे सौंप दिया। चालान की रकम देने के बाद मैंने जमा किए जाने की पुष्टि करने का सोचा। जब मैंने उसे कॉल किया तो नहीं उठाया। मैंने रेवाड़ी आरटीओ को कॉल कर जानकारी ली तो पता चला कि वो रेवाड़ी गया ही नहीं।’ इसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को शिकायत की गई है। डीसीपी (साउथ) अतुल कुमार ठाकुर के मुताबिक हुसैन को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

