कोरोना महामारी (Corona) के दौरान देश भर के थियेटर्स में ताला लग गया। फिर दौर आया ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateform) का जिसमें पूरी दुनिया को अपनी ओर खींच लिया। ऐसे में अगर आपको थ्रिल, क्राइम, संस्पेंस (Suspense) से भरपूर कंटेंट पसंद है तो ये टॉप पांच सस्पेंस थ्रिलर (Thriller) और क्राइम के मकड़जाल से सनी वेब सीरीज-फिल्में देख डालिए। इनमें आपको क्राइम की उधड़ती परतें तो दिखेंगी ही बल्कि एपिसोड दर एपिसोड भरपूर संस्पेंस भी मिलेगा।
Beast: नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही फिल्म बीस्ट (Beast) दमदार सस्पेंस थ्रिलर है। इस फिल्म में साउथ के सुपर स्टार विजय (Thalapatthy Vijay), अभिनेत्री पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं। इस सस्पेंस थ्रिलर को नेल्सन द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। सोने की तस्करी पर आधारित इस ब्लैक सस्पेंस थ्रिलर में विजय का प्रभाव है। विजय के साथ फिल्म में जोसेफ विजय, योगी बाबू और शाइन टॉम चाको भी हैं। फिल्म में सस्पेंस के साथ एक्शन और कॉमेडी भी है। इस फिल्म में विजय एक रॉ एजेंट (R&AW) वीरा की भूमिका में हैं जो रॉ से इस्तीफा दे देता है, क्योंकि एक गुप्त मिशन में उमर फारूक़ (लिलिपुट) नाम के आतंकवादी को गिरफ्तार करने के चक्कर में एक मासूम बच्ची उसके हाथों अनजाने में मारी जाती है। हालांकि, बाद में उसे सरकार एक बंधक संकट (Hostage Situation) को खत्म करने के लिए अप्रोच करती है।
Mind Hunter: नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उपलब्ध यह वेब सीरीज एक साईकोपैथ किलर की कहानी दिखाती है। माइंड हंटर में एफबीआई (FBI) एजेंट होल्डन फोर्ट और बिल टेंज कुछ इसी तरह सीरियल किलर्स को पकड़ने का काम करते हैं। इसके 19 एपिसोड वाले दोनों सीजन नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं। हालांकि, यदि आप क्राइम थ्रिलर (Crime Triller) को देखना पसंद करते हैं तो माइंड हंटर ऐसे ही सीरीज है जिसमें इन सारे सवालों के जवाब मिलते हैं जैसे कि सीरियल बलात्कार (Serial Rape) एवं हत्या (Murder) करने वाले अपराधी की मनोदशा और मानसिकता कैसी होती होगी? वह क्या सोचता होगा? क्यों वह अपराधी बना होगा? अपराध कैसे होते हैं?
Auto Shankar: जी5 (Zee 5) पर मौजूद तमिलनाडु के खूंखार क्रिमिनल ऑटो शंकर पर बनी वेब सीरीज को अपनी सस्पेंस-क्राइम थ्रिलर की सूची में रखकर देख सकते हैं। तमिलनाडु में 70 और 80 के दशक में खौफ का दूसरा नाम रहे ऑटो शंकर (Auto Shankar) के जीवन पर आधारित यह वेब सीरीज (Web Series) संस्पेस से भरपूर है। इस सीरीज में उन सारी घटनाओं को समेटा गया है जिसे ऑटो शंकर ने अंजाम दिया था। वेब सीरीज ऑटो शंकर के 10 एपिसोड हैं, जिसे रंगा याली ने निर्देशित किया है।
Doon Kaand: वूट (Voot) पर उपलब्ध सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज दून कांड एक पुलिसवाले की कहानी है। एसएसपी के रूप में अरविन्द रावत अपने परिवार के साथ उत्तराखंड पहुंचते हैं, लेकिन यहां उनके परिवार (पत्नी-बेटी) का अपरहण हो जाता है। इस अपहरण के पीछे उनके एक पुराने दुश्मन का हाथ होता है। इसी अपहरण के इर्द-गिर्द गढ़ी गई कहानी पर पूरी सीरीज कूट-कूट कर परोसे गए सस्पेंस के साथ चलती है। ‘दून कांड’ में अभिनेता इकबाल खान पुलिस अफसर अरविंद रावत के किरदार में नजर आएं हैं, जबकि तमन्ना के किरदार में डोनल बिष्ट हैं। 10 एपिसोड की ‘दून कांड’ 20 जून 2022 से वूट पर स्ट्रीम हो रही है।
Forensic: जी5 (Zee 5) पर उपलब्ध मलयालम फिल्म फॉरेंसिक बढ़िया सस्पेंस थ्रिलर (Suspense Thriller) है। यदि आप थ्रिलर शैली को पसंद करते हैं तो इसे जरूर देखें। माना गया है कि यह फिल्म भारत के सबसे छोटे साइको किलर अमरजीत सदा (Amarjeet Sada) की कहानी पर आधारित है। जो छोटी बच्चियों का कत्ल करता है। फिर यह भी दिखाया गया कैसे उसे फॉरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस पकड़ती है। हाल ही में इस फिल्म का हिंदी वर्जन भी रिलीज हुआ है, जिसमें राधिका आप्टे (Radhika Apte) और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं।