ओडिशा के भुवनेश्वर से दिल दुखाने वाली घटना सामने आई है, यहां पुलिस ने एक महिला यातायात कांस्टेबल की हत्या को त्वरित जांच और कड़ी निगरानी के लिए ‘रेड फ्लैग’ मामले के रूप में वर्गीकृत किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दरअसल, जगतसिंहपुर जिले के पारादीप की मूल निवासी और भुवनेश्वर में तैनात शुभमित्र साहू छह सितंबर को लापता हो गई थी।
भुवनेश्वर से लगभग 170 किलोमीटर दूर क्योंझर जिले के एक जंगल में 17 सितंबर को साहू का क्षत-विक्षत शव मिला। भुवनेश्वर के उपायुक्त जगमोहन मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हत्या की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे ‘रेड फ्लैग’ मामले के रूप में वर्गीकृत किया गया है।”
अधिकारी ने आगे बताया कि 2014 में शुरू की गई ‘रेड फ्लैग’ श्रेणी महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराधों जैसे बलात्कार और हत्या पर लागू होती है ताकि तत्काल ध्यान और सर्वोच्च प्राथमिकता वाली जांच सुनिश्चित की जा सके। पुलिस ने इस सिलसिले में अब तक उसके पति दीपक कुमार राउत (39) सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में दीपक राउत मुख्य आरोपी है जबकि दीपक के रिश्तेदार बिनोद बिहारी भुइयां (38) और शंभूनाथ महंत (23) को आपराधिक षड्यंत्र और सबूत नष्ट करने में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।