Odisha Train Tragedy: ओडिशा पुलिस ने रविवार को सभी वर्गों से अपील की कि वे बालासोर के ट्रिपल ट्रेन हादसे को सांप्रदायिक रंग देने वाली अफवाहों को प्रसारित करने से बचें। बालासोर रेल हादसे में कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई और 1,000 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। ओडिशा पुलिस ने यह भी चेतावनी दी कि कोई भी अफवाह फैलाकर सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
ओडिशा पुलिस ने ट्विटर पर भी किया अफवाहबाजों को सावधान
ओडिशा पुलिस ने ट्विटर पर कहा, “यह देखने में आया है कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल शरारती तरीके से बालासोर में हुए दुखद ट्रेन हादसे को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।” ओडिशा पुलिस ने ट्वीट में कहा गया है, “हम सभी संबंधितों से इस तरह के झूठे और गलत तरीके से प्रेरित पोस्ट को प्रसारित करने से रोकने की अपील करते हैं। अफवाह फैलाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर लोगों को भड़काने के लिए गलत तथ्यों के साथ सांप्रदायिक दावे
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित हो रहे संदेशों में कुछ ऐसे संदेश थे जो बालासोर में रेल दुर्घटना स्थल के पास एक संरचना को एक विशेष समुदाय से जोड़ते थे, जिसकी कई अन्य लोगों ने निंदा की है। ओडिशा के बालासोर में दर्दनाक ट्रेन हादसे से स्तब्ध देश में सोशल मीडिया पर कुछ गलत दावों के साथ लोगों को भड़काने का काम भी शुरू कर दिया गया था। रेल हादसे वाली जगह की एक तस्वीर वायरल कर लोगों के सामने गलत तथ्य रखा जा रहा है। वहीं रेल हादसे के दिन की ओर भी ईशारों में सांप्रदायिक बातें कहने की कोशिश की जा रही है।
रेलवे बोर्ड ने दुर्घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश की
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर और उसके साथ किए जा रहे दावे भी फैक्ट चेक में गलत पाए गए हैं। वायरल तस्वीर में हादसे वाली जगह के पास स्थित एक इमारत को जो बताकर वायरल किया जा रहा है, दरअसल वह नहीं है। तस्वीर के साथ छेड़छाड़ साफ दिखती है। दूसरी ओर रेल हादसे के बाद घटना स्थल पर राहत और बचाव काम जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ही घटना स्थल का दौरा किया था। रेल मंत्री भी हादसे के तुरंत बाद से वहां मौजूद रहकर राहत-बचाव अभियान का जायजा लेते रहे हैं। रेलवे बोर्ड ने दुर्घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश की है।
