कांग्रेस की छात्र शाखा ‘भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन’ (एनएसयूआई) की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष को एक होटल में 19 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना 18 मार्च को हुई थी लेकिन छात्रा द्वारा रविवार को मंचेश्वर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद प्रकाश में आई।

बार-बार बदला पता, बनवाए फर्जी दस्तावेज… कैसे भारत में 25 साल से अधिक समय तक नेहा किन्नर बनकर छिपा रहा अब्दुल? 10 वर्ष की उम्र में पार किया था बॉर्डर

उन्होंने आगे बताया, “छात्र द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मंचेश्वर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।” अधिकारी ने बताया कि महिला ने एनएसयूआई की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष पर यह भी आरोप लगाया कि उसने उसे कथित घटना के बारे में किसी को भी बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।

उन्होंने आगे कहा, “आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें दुष्कर्म और आपराधिक धमकी भी शामिल है।” वहीं, कांग्रेस ने प्रधान को सभी पदों से हटाते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

पीड़िता ने शिकायत में क्या बताया?

पीड़ित छात्रा का कहना है कि 18 मार्च को उदित प्रधान ने डिनर के लिए बुलाया था, वहां उन्होंने कोल्ड ड्रिंक ऑफर किया। पीड़ित छात्रा का दावा है कि उस ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया गया था, इसके बाद उसे होटल में ले जाकर आरोपी ने दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल जांच की जा रही है, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूतों की भी जांच की जा रही है।

जिला पंचायत पूर्व सदस्य के बेटे ने पिता की लाइसेंसी राइफल से खुद को मारी गोली, हैरान कर रही है घटना की वजह