हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के खरौली गांव का रहने वाला पपला गुर्जर कई महीनों तक पुलिस के लिए सिरदर्द बना रहा। गर्लफ्रेंड के साथ पकड़े जाने के बाद से पपला और उसकी प्रेमिका जिया दोनों ही जेल में बंद हैं। पपला जहां अजमेर की हाई-सिक्योरिटी जेल में बंद है तो वहीं उसकी गर्लफ्रेंड जिया अलवर सेंट्रल जेल में कैद है। अब पपला गुर्जर की प्रेमिका जिया अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती है।
पपला गुर्जर के वकील ने दावा किया कि पपला की महिला साथी जिया ने उसके साथ शादी करने की इच्छा जाहिर की है। पपला के परिजनों को भी दोनों की शादी से कोई ऐतराज नहीं है। इस संबंध में पपला गुर्जर के पिता और वकील गोविंद रावत तथा एडवोकेट शिवचरन रावत अलवर जेल में जिया से मिलने पहुंचे। उन्होंने जिया से पपला के साथ शादी करने के संबंध में चर्चा की। पपला के घरवालों ने भी उसकी जिया के साथ शादी करवाने की इच्छा जाहिर की है।
यहां आपको बता दें कि राजस्थान और हरियाणा पुलिस के लिए सिरदर्द बना गैंगस्टर पपला गुर्जर उर्फ विक्रम गुर्जर की कई महीनों तक पुलिस से लुकाछिपी का खेल खेलता रहा। इसी साल 28 जनवरी को पुलिस ने पपला गुर्जर को दबोचा है। पपला गुर्जर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा गया है।
पुलिस के अनुसार पपला गुर्जर कोल्हापुर में अपनी महिला मित्र के साथ रह रहा था। उसी ने पपला को पनाह दी। पपला की प्रेमिका कोल्हापुर में जिम चलाती है। उसका नाम जिया उद सहर बताया जा रहा है। राजस्थान पुलिस ने कोल्हापुर से पपला के साथ उसकी गर्लफ्रेंड को भी पकड़ा।
पपला गुर्जर को पकड़ने वाली राजस्थान पुलिस की इस विशेष टीम में एएसपी सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में दो दर्जन पुलिसकर्मी शामिल थे। सूचना के आधार पर टीम ने एक मकान पर दबिश दी तो पुलिस को देख पपला गुर्जर तीसरी मंजिल से कूद गया और भागने की कोशिश की, मगर सफल नहीं हो पाया।
पपला गुर्जर के बारे में बताया जाता है कि पुलिस सितंबर 2019 से पपला की तलाश में खाक छान रही थी। पपला गुर्जर को पुलिस ने पहले पकड़ा था। लेकिन राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ पुलिस थाने पर 6 सितम्बर 2019 को गैंगस्टर के साथी एके-47 से अंधाधुंध फायर करके लॉकअप में बंद पपला गुर्जर को छुड़ा ले गए थे।