Delhi Ashok Vihar Gang war: राजधानी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में महज नाम के साथ ‘भाई’ नहीं बोलने के चलते हुए गैंगवार में दो लोगों की हत्या कर गई। वहीं, गोली लगने से एक शख्स की हालत गंभीर हो गई है। इस दौरान हुई चाकूबाजी में भी कई लोग घायल हुए हैं। खूनखराबे को लेकर चश्मदीदों का कहना है कि मामूली बातचीत और गाली-गलौज से शुरू मारपीट हिंसक गैंगवार में तब्दील हो गई।
नाम पुकारे जाने के तरीके को लेकर दो गुटों में बहस, गाली गलौच, मारपीट और फिर गोलीबारी
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के अशोक विहार में एक शख्स के नाम पुकारे जाने को लेकर दो गुटों में पहले बहस और गाली गलौच की शुरुआत हुई। बातों-बातों में यह दोतरफा मारपीट में बदल गई। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी की गई। इस गैंगवार की घटना में दो लोगों की हत्या कर दी गई। वहीं, गोली लगने से एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। बुरी तरह से घायल शख्स को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
‘तमीज से बात करो, डब्लू नहीं, डब्लू भाई बोलो…’ और फिर शुरू हो गया गैंगवार
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, भलस्वा डेरी इलाके के रहने वाले रघु, जाकिर और भूरा सोमवार रात को किसी डब्लू नामक शख्स से मिलने अशोक विहार पहुंचे थे। उन तीनों ने डब्लू को खोजने के दौरान एक स्थानीय शख्स से पूछा कि डब्लू कहां रहता है? उस शख्स ने पलटकर कहा कि ‘तमीज से बात करो, डब्लू नहीं, डब्लू भाई बोलो।’ इस बात को लेकर कहा-सुनी और बहस के शोर को सुनकर डब्लू वहां पहुंचा।
मारपीट शुरू होते ही रघु ने डब्लू को गोली मार दी। इसके तुरत बाद डब्लू के साथियों ने रघु को गोली मार दी। रघु की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल डब्लू को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रघु के एक साथी भूरा का पीछा कर डब्लू के शागिर्दों ने पकड़ा और चाकू से गोदकर मार डाला
पुलिस ने बताया कि गैंगवार के बीच रघु को गोली लगते ही उसके दोने साथी मौके से भाग खड़े हुए। डब्लू के साथियों ने पीछा करते हुए रघु के एक साथी भूरा को पकड़ लिया और उस पर चाकू से लगातार कई बार हमला कर उसकी जान ले ली। मौके से भाग निकले रघु के दूसरे साथी जाकिर को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं, अस्पताल में भर्ती डब्लू से पूछताछ के लिए डॉक्टर के निर्देशों का इंतजार कर रही है। पुलिस ने कहा कि अशोक विहार में दोहरे हत्याकांड और गैंगवार का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है।