महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए की रंगदारी के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EoW) ने शुक्रवार को करीब छह घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान नोरा से करीब 50 सवाल पूछे गए। इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंदशेखर और फतेही से एक साथ पूछताछ की थी। यह जांच रंगदारी मामले में ईडी की चार्जशीट का भी हिस्सा है।
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EoW) के विशेष पुलिस आयुक्त (Crime) रवींद्र सिंह यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि “सुकेश चंद्रशेखर ने कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को गिफ्ट और अन्य सामान दिया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं, इसलिए नोरा फतेही को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। चाहे वह एक आरोपी है या एक गवाह..यह जांच के बाद तय किया जाएगा। इस मामले में दो-तीन और के नाम बॉलीवुड अभिनेत्रियां सामने आई हैं। हम जैकलीन फर्नांडीज से भी पूछताछ करेंगे। दिल्ली पुलिस ने जैकलीन को भी 12 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।
विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंह यादव ने आगे बताया कि पूछताछ के दौरान नोरा ने सहयोग किया लेकिन अभी भी कुछ ऐसे सवाल है, जिनके जवाब मिलना बाकी हैं। उन्होंने आगे कहा कि- ‘नोरा (Nora Fatehi) ने पुलिस को बताया कि उनको इस बात की जानकारी नहीं थी कि चेन्नई में जिस कार्यक्रम में उन्हें बुलाया गया था, उसका कनेक्शन किसी क्राइम सिंडिकेट से था। आयुक्त ने कहा कि हम उचित जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।’
आपको बता दें कि, इससे पहले सुकेश चंदशेखर और नोरा फतेही से ED ने भी आमने-सामने बिठाकर मनी लांड्रिंग के एंगल से पूछताछ की थी। पूछताछ में कथित तौर पर उन्हें गिफ्ट की गई लग्जरी बीएमडब्ल्यू कार (BMW) के बारे में फतेही ने दावा किया कि सुकेश द्वारा शुरू में कार गिफ्ट में लेने की बात पर उन्होंने हामीं भरी थी लेकिन बाद में उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया था कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है। नोरा ने दावा किया कि उन्होंने अपने फैमिली फ्रेंड बॉबी खान को इस बारे में बताया था कि अगर उन्हें मौका मिल रहा है तो वह कार ले लें। हालांकि, सुकेश ने काउंटर करते हुए कहा था कि कार उसने सीधे नोरा फतेही को गिफ्ट में दी थी और बॉबी खान का इस बात से कोई कोई लेना-देना नहीं था।
जांच एजेंसी की पूछताछ में जब नोरा से जब यह पूछा कि क्या सुकेश (Sukesh Chandrashekhar) और उनके बीच लग्जरी बैग जैसे महंगे गिफ्ट दिए गए थे तो नोरा ने सीधे मना कर दिया था और दावा किया कि उन्हें एक चैरिटी प्रोग्राम में सार्वजनिक रूप से एक गुच्ची बैग और एक आईफोन 12 उपहार में दिया गया था, जहां वह चीफ गेस्ट के तौर पर गईं थी। इसके अलावा, नोरा ने सुकेश की आपराधिक पृष्ठभूमि और जैकलीन (Jacquline) से कोई कनेक्शन न होने की बात कही थी।
वहीं, सुकेश चंद्रशेखर ने कहा था कि उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस (Nora Fatehi) को चार बैग गिफ्ट किए थे, जो कि उन्होंने खुद चुने थे और कुछ पैसे भी दिए गए थे। सुकेश ने दावा किया कि मुंबई के एक मॉल से नोरा के एक स्टाफ ने वो सभी बैग पिक किए थे। फिलहाल जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर पर कथित तौर से फार्मास्युटिकल दिग्गज रैनबैक्सी (Ranbaxy) के पूर्व प्रमोटरों अदिति सिंह और शिवेंद्र सिंह से लगभग 215 करोड़ रुपये की उगाही करने का आरोप है।