देश के कई हिस्सों से भीड़ द्वारा कथित तौर पर बच्चा चोरी करने वालों की पिटाई करने की खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसा ही ताजा मामला दिल्ली से सटे नोएडा से आया है, जहां बच्चे का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने कथित अपहरणकर्ता की जमकर पिटाई करने के साथ ही उसे खंभे से बांध दिया। यह घटना सेक्टर 39 की बताई जा रही है। बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के सागर में भी एक महिला की भीड़ ने बच्चा चोरी का आरोप लगाकर जमकर धुनाई की थी। जबकि बाद में पता चला कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी।

क्या है मामला: UttarPradesh.ORG News की खबर के मुताबिक, सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के छलेरा इलाके में लोगों ने एक युवक को खंभे से बांध दिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की। आरोप है कि युवक एक बच्चे का अपहरण कर भागने की कर रहा था। लेकिन इस दौरान पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया और खंभे से बांध दिया। इस दौरान महिलाओं ने भी आरोपित की जमकर पिटाई की। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना: बता दें कि भीड़ की हिंसा की खबरें कई जगहों से आ रही हैं। ऐसे ही मध्य प्रदेश के सागर में एक महिला की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। आरोप लगा कि महिला दो बच्चों को चुराने आई थी। हालांकि कुछ लोगों का कहना  है कि महिला मानसिक रूप से बीमार है। इस दौरान भीड़ ने महिला के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की।