कीमती आईफोन खरीदने के लिए 12वीं कक्षा के छात्र ने कथित रूप से एटीएम मशीन तोड़कर पैसे चुराने का प्रयास किया है। इस घटना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दादरी थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर को रेलवे रोड़ के पास स्थित ओरिएंटल बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी करने की कोशिश की गई है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहीं घटना पर से पुलिस को अपराध के लिए इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी मिली है।

कुल्हाड़ी से मारकर तोड़ा था एटीएमः थाना प्रभारी ने खुलासा करते हुए बताया है, ‘पुलिस ने 12वीं कक्षा के छात्र अनुराग को गिरफ्तार किया है। यह छात्र बीती रात दादरी में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को कुल्हाड़ी मारकर तोड़ रहा था, तभी इसकी गिरफ्तारी हुई।’ मामले में पुलिस ने यह बताया कि छात्र के परिवार वालों से भी संपर्क किया जा रहा है।

Hindi News Today, 7 January 2020 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आईफोन खरीदने के लिए तोड़ा एटीएम- पुलिसः दिनेश कुमार सिंह ने दावा किया है कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार छात्र ने बताया कि वह आईफोन खरीदना चाह रहा था। इसलिए उसने कुल्हाड़ी से एटीएम को तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया है। पुलिस ने छात्र से यह भी जानने की कोशशि कर रही है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए क्या छात्र किसी से प्रेरित हुआ था।

पुलिस ने जब्त की कुल्हाड़ीः मामले में पुलिस ने बताया कि उनको आरोपी के पास से एटीएम तोड़ने के लिए प्रयोग में लाई गई कुल्हाड़ी व एक चाकू भी मिला है। पुलिस का कहना है कि कुल्हाड़ी के साथ चाकू का भी इस्तेमाल इसलिए किया गया है ताकि आसानी से पैसे निकल पाए। छात्र से पुलिस पूछताछ कर जांच कर रही है।