यूपी के नोएडा से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां सेक्टर-49 स्थित बरौला में गोलगप्पे के लिए एक ग्राहक ने दुकानदार को चाकू मार दिया। हुआ यूं कि दुकानदार पहले से आए ग्राहकों को गोलगप्पे खिला रहा था। हालांकि बाद में आने वाला ग्राहक पहले गोलगप्पे खाने की जिद करने लगा। इसी बात पर दोनों में बहस हो गई। जिसके बाद ग्राहक ने दुकानदार को चाकू मार दिया। इसके बाद घटना के बाद आस-पास के लोग दहशत में आ गए। हालांकि आरोपी चाकू मारने के बाद मौके से फरार हो गया।
पहले गोलगप्पे खाने की जिद कर रहा था पीड़ित
झगड़ा इसी बात पर हुआ कि आरोपी पहले गोलगप्पे खाने की जिद कर रहा था मगर दुकानदार ने ऐसा करने से मना कर दिया। वह पहले से आए हुए गोलों को गोलगप्पे खिला रहा था। इसी बात पर दोनों के बीस बहस शुरू हो गई। जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। इसके बाद दुकानदार चाकू मार कर मौके से फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सेक्टर 49 में केस दर्ज कराकरा आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
गांव का ही रहने वाला है आरोपी
मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि बरौला गांव के रहने वाले रविंद्र गोलगप्पे की दुकान लगाते हैं। शनिवार को दुकान पर उनके गांव का रहने वाला विकास गोलगप्पे खाने के लिए आया। वह जल्द ही गोलगप्पे खाने की जिद करने लगा। उस समय पीड़ित दूसरे ग्राहकों को गोलगप्पे खिला रहे थे। यह बात विकास को बुरी लग गई और वह झगड़ा करने लगा।
इसके बाद विकास ने रविंद्र के पेट में चाकू गोद दिया। किसी ने रविंद्र के परिवार को इस बारे में सूचना दी। वे घटनास्थल के पास पहुंचे और उसे लेकर जिला अस्पताल गए। फिलहाल पीड़ित रविंद्र का जिला अस्पताल में चल रहा है। वह खतरे से बाहर है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।