Noida Crime News: नोएडा के सेक्टर-50 में बंदूक की गोली से घायल एक 21 वर्षीय व्यक्ति को गुरुवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायल युवक ने आरोप लगाया कि उसे कुछ लोगों ने लूट लिया और लुटेरों ने उसे खुद को गोली मारने के लिए भी मजबूर किया। घायल युवक ने कहा था कि हमलावरों ने धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वे उसकी मां को भी गोली मार देंगे। हालांकि, पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से साफ संकेत मिलता है कि उसके दावे झूठे थे।

घायल युवक ने कई बार बदले बयान, पुलिस ने दोस्त से की पूछताछ

पुलिस अधिकारियों ने घायल युवक की पहचान नोएडा के सलारपुर निवासी हिमांशु के रूप में की। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद पिस्तौल भी बरामद की गई। जांच में पता चला कि हथियार उसी का था। पुलिस ने एक बयान में कहा, “हिमांशु ने हमें बताया था कि कुछ लोग घर से उसका पीछा कर रहे थे और उनके पास पिस्तौल भी थी। उसने कई बार बयान बदले, जो संदिग्ध लगे। हिमांशु को अस्पताल में भर्ती कराने वाले उसके दोस्त विवेक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हिमांशु ने उसे फोन कर गोली चलने की जानकारी दी थी। जब पुलिस ने वारदात की जगह का दौरा किया तो प्रथम दृष्टया वहां ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी।”

हिमांशु के फोन से मिली अवैध पिस्तौल की फोटो से शक

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, “हिमांशु के फोन की जांच करने पर पता चला कि उसके पास एक अवैध 32 एमएम पिस्तौल की फोटो है। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर से पिस्तौल बरामद कर ली। अधिकारियों ने कहा कि पिस्तौल हिमांशु की थी और उसने 4 जून को इसके साथ एक तस्वीर क्लिक की थी। आगे की जांच की जा रही है कि क्या हुआ था और उसके अनुसार ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”