उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक बच्चा चोर द्वारा तीन साल के बच्चे को अगवा करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पर शक होने के बाद उसे रोका गया, तो उसने चाकू मारने की धमकी भी दे डाली। आरोप है कि वह एक तीन साल के बच्चे को बैग में भर कर ले जा रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी के धमकी देने के बावजूद भी उसे घेर कर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

क्या है पूरा मामलाः पुलिस के अनुसार, जलपुरा निवासी आरोपी पवननाथ पर बच्चा चोरी का आरोप था। बताया जा रहा है कि मंगलवार (01 अक्टूबर) की शाम को वह बिरोड़ी गांव में तीन साल के बच्चे को अगवा करते पकड़ा गया था। गांव वालों को जब उस पर शक हुआ तो उसकी तलाशी लेने की कोशिश की। लेकिन वह चाकू मारने की धमकी देकर बचता रहा। हालांकि पुलिस को उसके पास से कोई चाकू नहीं मिला। अंत में भीड़ ने उसे घेर कर दबोच लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी।

National Hindi News LIVE News 03 October 2019: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस को आरोपी के बैग से मिला बच्चाः मामले में सूरजपुर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार दीखित ने बताया कि उनकी टीम को बच्चा चोर की सूचना मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी के बैग से एक बच्चा मिला। प्रभारी के अनुसार, पुलिस ने बच्चे को आरोपी के चंगुल से मुक्त कराया और परिवार वालों को सौंप दिया।

बच्चे को अगवा कर कहां ले जा रहा था नहीं बोल पायाः बता दें कि आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बच्चा चोरी की बात को कबूला। पुलिस उससे यह भी जानना चाहती थी कि वह बच्चे को अगवा कर कहां ले जा रहा था, लेकिन वह इस बात का जवाब नहीं दे पाया। गौरतलब है कि वह भीड़ की मार से बचने के लिए उसे पकड़ने वालों को जान से मारने की धमकी दे रहा था। मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।