Noida News: नोएडा के बिसरख थानाक्षेत्र में से दिल को दुखाने वाली एक खबर सामने आई है, यहां एक मां अपने 11 साल के बेटे के साथ13वीं मंजिल से कूद गई। हादसे में मां-बेटे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जिस वक्त ये घटना हुई पति घर के अंदर ही सो रहे थे। सोसाइटी में शनिवार सुबह लगभग 10 बजे 12 साल के बच्चे और 37 साल की मां ने कथित रूप से 13वीं मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।

शर्मनाक! लेक्चरर पति ने टीचर पत्नी का बांधा मुंह, पहनाया हार और छात्र नेता के कपड़े उतार दोनों को पीटते हुए निकाला जुलूस, Video Viral

मामले में पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति महान अवस्थी ने बताया कि ऐस सिटी सोसायटी में 13वीं मंजिल पर रहने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) दर्पण चावला के 12 साल के बेटे दक्ष ने शनिवार को अपने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा दी और उसके बाद दक्ष की मां साक्षी (38) ने भी छलांग लगा दी। पड़ोसियों ने घटना के बाद पति का जाकर खबर दी। बताया जा रहा है कि बेटे का काफी सालों से इलाज चल रहा था, मां बेटे को लेकर परेशान रहती थी।

शर्मनाक! लेक्चरर पति ने टीचर पत्नी का बांधा मुंह, पहनाया हार और छात्र नेता के कपड़े उतार दोनों को पीटते हुए निकाला जुलूस, Video Viral

उन्होंने आगे बताया कि दोनों मां-बेटे की मौत हो गई है और इस घटना के समय दर्पण चावला अपने घर के दूसरे कमरे में थे। उन्होंने आगे बताया कि जांच के दौरान पुलिस को साक्षी चावला की डायरी में एक कथित सुसाइड नोट मिला जिसमें उन्होंने आत्महत्या के लिए स्वयं को जिम्मेदार बताते हुए लिखा कि उनके और उनके बेटे के आत्महत्या के पीछे किसी का कोई दोष नहीं है। अवस्थी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला अपने बेटे के मानसिक रोगी होने की वजह से परेशान थी और उसने अपने बेटे के साथ खुद तेरहवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की।

शाकाहारी पत्नी के मना करने के बाद भी पति ने रात में पकाया मुर्गा, सुबह फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता; फिर शख्स ने किया चौंकाने वाला काम

डायरी ने साक्षी ने पति के लिए कहा ये बातें-

साक्षी ने डायरी में कथित तौर पर अपने पति के लिए लिखा है, ‘ हम दुनिया छोड़ रहे हैं, आपको परेशान नहीं करना चाहते हम, लेकिन हमारी वजह से आप अपनी जिंदगी खराब मत करिए। हम दुनिया छोड़कर जा रहे हैं, सॉरी। किसी को भी हमारी मौत का जिम्मेदार ना माना जाए।’

स्कूटी लेकर घर से निकली महिला को 6 लोगों ने जिंदा जलाया, मौत की वजह जानकर सदमे में पिता और पति, पूरी कहानी

मामले में पुलिस उपायुक्त ने बताया कि महिला के मायके वालों को इस घटना की सूचना दे दी गई है, अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।