उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टक 63 के बहलोलपुर में एक युवती के साथ 6 युवकों ने गैंगरेप किया। यह वारदात बहलोलपुर पुलिस चौकी के चंद कमद की दूरी पर हुई है। यह घटना बुधवार (13 नवंबर) शाम के करीब साढ़े 7 बजे की है। युवती अपने दोस्त से मिलने के लिए गई हुई थी, तभी पैदल घूम रहे कुछ बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया। आरोपियों ने लड़की के दोस्त के साथ मारपीट की तो वह मौके से भाग गया। करीब डेढ़ घंटे बाद पीड़िता गंभीर हालत में फेज 3 थाने पहुंची। युवती को देख थाने के अंदर हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मी फौरन उसे जिला अस्पताल मे इलाज लिए भर्ती कराया। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी। पुलिस ने युवती के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रिपोट्स के मुताबिक युवती के प्राइवेट पार्ट समेत शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान हैं।

नौैकरी का तलाश कर रही थी युवती:  दरअल युवती (20) मूलरुप से कांसगंज की रहने वाली है। यहां परिवार के साथ छिजारसी में रहती है। ग्रैजुएशन करने के बाद फिलहाल वह नौकरी की तलाश कर रही थी। इसी सिलसिले में 20 दिन पहले दोस्त बने रवि से मिलने के लिए करीब सात बजे युवती बहलोलपुर पुलिस चौकी के पास गई थी। रवि ने युवती को दस्तावेज लेकर मिलने बुलाया था। जब युवती वहां पहुंची तो रवि उसे थाने से कुछ दूरी पर चलने को कहा, वहां ले जाकर युवती का हाथ पकड़ने की कोशिश की जिसका युवती ने विरोध किया।

Hindi News Today, 14 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

6 बदमाशों ने किया रेप:   इसी बीच 6 बदमाश वहां पहुंचे और रवि को मारपीट के बाद वहां से भगा दिया। रवि के वहां से जाने के बाद युवती को बदमाशों ने ग्रीन बेल्ट के अंदर ले गए और गैंगरेप किया। लड़की ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। युवती ने शोर मचाने की कोशिश की तो उसके मुहं पर पंच मारे गए। उसकी अंदरूनी अंगों में भी गंभीर चोट है। अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Nathuram Godse Death Anniversary

मौके पर छोड़ फरार हो गए: बता दें कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश युवती को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। युवती किसी तरह हिम्मत कर फेज 3 थाने पहुंची। खून से लथपथ बदहवास लड़की को देखकर पुलिस वाले परेशान हो गए। युवती को पुलिस युवती को फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गुरुवार (14 नवंबर ) की शाम युवती की हालत में सुधार हुआ तो उसने घटना के बारे में पुलिस को थोड़ी बहुत जानकारी दी।

युवती के अंदरूनी अंगों में गंभीर चोट है: युवती ने पुलिस को बहलोलपुर पुलिस चौकी की तरफ वारदात होने की थोड़ी बहुत जानकारी दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा। जिला अस्पताल के डॉक्टरो के अनुसार, युवती के बाहरी और अंदरूनी अंगो मे गंभीर चोट है। कई जगह नाखूनों से भी नोचा गया है। शरीर के अधिकतर हिस्सों पर गंभीर चोट के निशान हैं।

https://youtu.be/3DpYRpHyYSU

युवती के दोस्त ने पुलिस को नहीं दी सूचना: गौरतलब है कि पुलिस को यदि युवती के दोस्त ने समय रहते सूचना दे दिया होता तो शायद यह घटना नहीं हुई होती। हालांकि पुलिस रवि से पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि जिन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है वह रवि के जानने वाले थे। एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि इस मामले कि जांच की जा रही है। हमारी टीम आरोपितों के बहुत करीब है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर केस का खुलासा किया जाएगा।