पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में दो परिवारों के बीच हाथापाई में 18 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में सोमवार (26 अगस्त) को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मृतक की पहचान विकासपुरी के केशोपुर गांव के निवासी मोहम्मद रियाज अंसारी के रूप में हुई। यह घटना रविवार (25 अगस्त) की रात को हुई जब रियाज अपने मामा से मिलने गया था।

गर्दन पर चाकू से किया वारः गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शिव कुमार (22), रेखा (27) और सर्वेश (50) के रूप में हुई है। पुलिस को घटना की जानकारी सोमवार को मिली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित को आरोपी राहुल ने अपनी गर्दन में चाकू मारा था। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (वेस्ट) मोनिका भारद्वाज ने कहा, ‘घटना के बाद अंसारी को उसके भाई द्वारा पार्क अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दोनों आरोपी और पीड़ित परिवार विकासपुरी में एक ही इमारत में रहते हैं।

National Hindi Khabar, 27 August 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

पीड़ित की बहन पर की थी अश्लील टिप्पणीः जानकारी के मुताबिक पीड़ित के चाचा नेक मोहम्मद ने आरोपी सर्वेश के बेटे करण को थप्पड़ मार दिया था जिसके बाद दोनों परिवारों के सदस्यों के बीच झगड़ा हुआ। पीड़ित के परिवार एक के सदस्य ने आरोप लगाया कि करण ने अंसारी की बहन पर अश्लील टिप्पणी की थी। इस मामले में पुलिस ने कहा कि दोनों पड़ोसियों के बीच झगड़ा मामूली विवाद को लेकर हुआ था।

बीच-बचाव में उतरा था पीड़ितः पुलिस ने बताया कि अंसारी बीच-बचाव करने और हाथापाई को रोकने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान राहुल ने चाकू निकाला और रियाज के गले पर हमला कर दिया। आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 452 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है, उन्होंने कहा कि अन्य आरोपी राहुल, जीतू, एक अन्य राहुल नाम का व्यक्ति और दलीप इस समय फरार हैं।