राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने दादर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार ( 7 सितंबर) को एक टैक्सी ड्राइवर पर कथित तौर उत्पीड़न का आरोप लगाया। सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस बारे में बताया। उन्होंने लिखा कि जिस ट्रेन के कंपार्टमेंट में वह सफर कर रही थी, वहां एक टैक्सी ड्राइवर ने उन्हें परेशान किया। उन्होने बताया कि ड्राइवर ने न केवल उनका रास्ता रोका बल्कि उनके साथ जबरन तस्वीरें भी खींची। बारामती से सांसद सुप्रिया ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा कि एक व्यक्ति ने उनके रेलवे कंपार्टमेंट में घुसा और उनसे पूछा कि क्या उन्हें कैब सर्विस की जरूरत है? उनके मना करने के बावजूद उन्हें परेशान किया।
मना करने के बावजूद रोका रास्ताः सुप्रिया ने अपने ट्वीट में लिखा,’दादर स्टेशन पर एक अजीब सा अनुभव हुआ। कुलजीत सिंह मल्होत्रा नाम का एक शख्स ट्रेन में चढ़ा और टैक्सी सर्विस के लिए आवाज लगा रहा था। दो बार मना करने के बावजूद उसने मेरा रास्ता रोका और मुझे परेशान किया, इतना ही नहीं बेशर्मी से फोटो के लिए पोज भी दिया’।
रेलवे के ट्विटर अकाउंट को भी किया टैगः इसके बाद सांसद सुप्रिया ने भारतीय रेलवे के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल को टैग किया और लिखा कि इस तरह रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर ग्राहकों को आवाज देकर बुलाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। उन्होने लिखा,’ यदि कानून के तहत इस तरह ग्राहकों को आवाज लगाकर बुलाने की अनुमति है, तो इसकी अनुमति रेलवे स्टेशनों या हवाई अड्डों के भीतर नहीं होनी चाहिए। केवल मान्य टैक्सी स्टैंड पर ही इसकी अनुमति होनी चाहिए।’
आरोपी शख्स पर लगाया गया जुर्मानाः इसके बाद अगले ट्वीट में सुप्रिया ने कहा, ‘घटना के बाद मैंने दादर स्टेशन पुलिस स्टेशन में रेल अधिकारियों से शिकायत की। पुलिस ने बताया कि आरपीएफ पुलिस अधिकारियों ने आरोपी शख्स को पकड़ लिया गया है और उस पर जुर्माना लगाया गया है। तुरंत कार्रवाई के लिए आरपीएफ को धन्यवाद। किसी भी रेल यात्री को परेशानी नहीं होनी चाहिए।’ जानकारी के मुताबिक रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी कुलजीत मल्होत्रा को पकड़कर भारतीय रेलवे कानून-1989 की धारा 145-बी (उपद्रव एवं अभद्रता करना), धारा-147 (अवैध तरीके से रेलवे के परिसर में प्रवेश करना) और धारा-159 (कठोर और लापरवाह व्यवहार) के तहत मामला दर्ज किया गया है।