नवी मुंबई पुलिस ने एक ऑटोमोबाइल पार्ट्स की दुकान के मालिक को वाहनों की फर्जी बीमा पॉलिसी बेचने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक सीनियर अधिकारी ने रविवार को कहा कि पुलिस इस मामले की गहराई से तहकीकात कर रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जून 2018 में खरीदी थी इंश्योरेंस पॉलिसी, अब सामने आया मामला
मुंबई पुलिस के अधिकारी ने कहा कि जून 2018 में कलंबोली इलाके में दुकान चलाने वाले पीड़ित ने अपने सात वाहनों के लिए बीमा कवर पाने के लिए आरोपी को 46,370 रुपये का भुगतान किया था। हालांकि, धोखाधड़ी का मामला तब सामने आई जब एक वाहन के लिए दुर्घटना दावा दायर किया गया। एपीएमसी पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक (SI) अरुण बिलारे ने कहा कि सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि आरोपी द्वारा जारी की गई पॉलिसी फर्जी थी।
भारतीय दंड संहिता की इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
SI अरुण बिलारे ने बताया कि पीड़ित को बाद में पता चला कि उसे जारी की गई सभी पॉलिसियां फर्जी थीं। अधिकारी ने कहा, ” पीड़ित की शिकायत के आधार पर घनसोली क्षेत्र के निवासी आरोपी के खिलाफ गुरुवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए प्रेरित करना), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 465 (जालसाजी) और 468 (धोखाधड़ी के लिए जालसाजी) के तहत मामला दर्ज किया गया था।”
विदेश में सस्ते हॉलिडे पैकेज के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
इससे पहले अमेरिका, दुबई, न्यूजीलैंड, गोवा, इंडोनेशिया और यूरोप की सैर के लिए सस्ते हॉलिडे पैकेज के नाम पर लोगों को ठगने के एक बड़े स्कैम का खुलासा फरीदाबाद पुलिस ने किया था। इस मामले में पुलिस ने पंजाब के मोहाली से चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था। फरीदाबाद पुलिस ने बताया था कि यह धोखाधड़ी तब सामने आई जब फरीदाबाद के ही एक निवासी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ 1.45 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई।