Nagpur Mayor Attack: महाराष्ट्र के नागपुर से मेयर संदीप जोशी (Mayor Sandip Joshi) पर हमले का सनसीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार (17 दिसंबर) की रात मेयर अपनी कार से जा रहे थे, तभी अचानक बाइक सवारों ने उनको निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस जानलेवा हमले में वह बाल-बाल बच गए, लेकिन घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।
आधी रात हुआ हमला: न्यूज एजेंसीएएनआई के मुताबिक, नागपुर के मेयर संदीप जोशी पर मंगलवार को आधी रात हमला किया गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने मेयर की कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर कर मौके से फरार हो गए। मेयर पर हुए जानलेवा हमले के बाद स्थानीय पुलिस-प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन मौके पर पुलिस ने पहुंचकर हालात का जायजा लिया और हमलवारों की तलाश में जुट गई। मौके पर बुलेट के कुछ खोखे बरामद हुए हैं।
National Hindi News 18 December Live Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बाइक सवार हमलावरों ने मारीं तीन गोलियां: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर रात मेयर जोशी द ही गाड़ी चलाकर अमरावती आउटर रिंग इलाके से गुजर रहे थे। इस बीच हेलमेट लगाए बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने उन पर कई राउंड गोलियां चलाईं। मेयर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद अपने घर लौट रहे थे। फायरिंग से उनकी कार के शीशे चकनाचूर हो गए।
शीतकालीन सत्र जारी: गौरतलब है कि यह हमला उस वक्त हुआ है जब विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इसके मद्देनजर सीएम उद्धव ठाकरे समेत कांग्रेस, एनसीपी कोटे के तमाम मंत्री, अधिकारी यहां मौजूद हैं। बताया जा रहा है बीजेपी से ताल्लुक रखने वाले मेयर संदीप जोशी को पहले भी धमकी भी दी गई थी। जोशी ने इसको लेकर शिकायत भी दर्ज कराई थी।