यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां मंसूरपुर थाने के अंतर्गत एक गांव में 40 साल के पड़ोसी ने अपने कमरे में छह साल की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार किया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मामले में क्षेत्राधिकारी (खतौली) रामाशीष यादव ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मनवीर नामक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।
परिजन ने लगाया ये आरोप
बच्ची के परिवार द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपी टॉफी देने के बहाने बृहस्पतिवार रात को पीड़िता को अपने कमरे में ले गया जहां उससे कथित तौर पर बलात्कार किया।
रोने लगी बच्ची तो घोंट दिया गला
पीटीआई के अनुसार, शिकायत के मुताबिक, बच्ची जब रोने लगी तो आरोपी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मनवीर की तलाश शुरू कर दी और पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी को गोली लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का परिवार असम का रहने वाला है और एक फैक्टरी में काम करता है।