हरियाणा में धर्म छिपाकर शादी करने का एक नया मामला सामने आया है। मुस्लिम युवक ने एक हिंदू महिला से शादी कर ली और शादी के समय उसने खुद को हिंदू बताया था। इस बीच महिला को एक बेटी भी हो गई और सात साल जब ये राज़ खुला तो सबसे पैरों तले जमीन खिसक गई। क्योंकि युवक ने बताया कि वह हिंदू नहीं बल्कि एक मुस्लिम व्यक्ति है।
महिला को जब इस बात का पता चला तो उसने इसका विरोध किया, लेकिन उसकी किसी ने एक नहीं सुनी। इंडिया टुडे के मुताबिक, महिला ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से भी की थी, लेकिन उसकी किसी ने एक नहीं सुनी। इसके बाद महिला लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गई थी। महिला के विरोध के बाद पुलिस प्रशासन ने तुरंत उसकी शिकायत पर कार्रवाई की।
पीड़िता की पहचान राजविंदर कौर के रूप में हुई है। महिला ने बताया था कि वह अपने पति से अक्सर ससुराल ले जाने के लिए कहती थी, लेकिन वह उसकी एक बात नहीं सुनता था। महिला की जब बेटी हुई तो उसने अपने पति रमेश (नकली नाम) से ससुराल जाने की जिद की और वह अपनी बात पर अड़ गई। हालांकि वह बार-बार परिवार से मिलवाने की मना कर देता था और इस बार भी उसने ऐसा ही किया। इसके बाद राजविंदर जैसे-तैसे करके युवक तक पहुंची।
आरोपी के घर पहुंचने के बाद जो उसे पता चला वह जानकर वह हैरान रह गई। उसे पता चला कि आरोपी रमेश मुस्लिम धर्म से है और उसने अपनी झूठा नाम बताकर महिला को अपने प्यार में फंसाया था। उसने पूरी बात रमेश के परिवार को बताई जिसके बाद से वह लगातार उस पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे। मामला तूल पकड़ता देख खुद एसपी ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है और महिला पुलिस को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने का भी आदेश दिया था।
महिला ने बताया था कि परिवार उसकी इस शादी के खिलाफ था क्योंकि उसने लव-मैरिज करने का फैसला किया था और सबकुछ छोड़कर उसने रमेश को अपना पति माना था, लेकिन आरोपी के परिवार की तरफ से भी उसकी कोई सहायता नही की गई बल्कि वहां से भी उसपर दबाव बनाया जा रहा था कि वह हिंदू के बजाय मुस्लिम धर्म अपना ले। महिला के इनकार करने पर उसके साथ जबरदस्ती भी की गई, जिसके बाद उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई।