यूपी के लखीमपुर खीरी ने एक महिला ने शौहर पर तीन बार तीन तलाक देने और बहनोई से हालाला कराने का आरोप लगाया है। महिला की कहानी सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। शौहर पर आरोप है कि उसने हाल ही में तीसरी बार हलाला करने का दबाव बनाया। जिसके बाद महिला एसपी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी। महिला का कहना था कि तीसरी बार हलाला से इनकार करने पर आरोपी शौहर ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। फिलहाल पुलिस ने ‘हलाला’ के नाम पर महिला का शारीरिक शोषण करने के आरोप में उसके शौहर समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नेपाल सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि महिला की शिकायत पर बुधवार रात उसके पति शाहिद और सास सहित चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376डी (बलात्कार), 498ए (गैरकानूनी मांग पूरी करने के लिए महिला को परेशान करना), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 504 (जानबूझकर अपमान करना), धारा 506 (आपराधिक धमकी) और मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 की धारा 3 और 4 (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
महिला को 12 साल में तीन बार तलाक का सामना करना पड़ा
महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि करीब 12 साल पहले निघासन कोतवाली के एक व्यक्ति से उसका निकाह हुआ था। इसके बाद उसे तीन बार तीन तलाक का सामना करना पड़ा। महिला ने आरोप लगाया कि उसे अपने पति के बहनोई के साथ दो बार हलाला की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। महिला कहना है कि शादी के दो साल बाद उसके पति ने एक लाख रुपये दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसे तीन तलाक दे दिया। इसके बाद उसने जीजा के साथ महिला का ‘हलाला’ कराया फिर उससे दोबारा शादी कर ली। इसके बाद 2020 में भी महिला के साथ तलाक और जबरन हलाला की प्रक्रिया दुहराई गई।
पीड़ित महिला का कहना है कि इसी महीने चार जुलाई को उसके पति ने उसे फिर से तीन तलाक दे दिया। जब उसके माता-पिता ने उससे बात की तो उसने एक बार फिर ‘हलाला’ के लिए दबाव बनाया। साथ ही धमकी दी कि अगर ऐसा नहीं किया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नेपाल सिंह ने मीडिया को बताया कि महिला की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।