महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 28 वर्षीय व्यक्ति को मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार (5 सितंबर) को बताया कि कल्याण के भोईवाडा इलाके के रहने वाले अमन हसन मुल्ला को आधी रात के करीब गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता सुखद नरकार ने बताया कि मुल्ला और उसकी मां रुक्साना महमूद खान आए दिन लड़ते रहते थे क्योंकि मुल्ला की पत्नी अपनी सास की ‘प्रताड़ना’ के कारण उसे छोड़कर चली गई थी। इस बात से मुल्ला काफी परेशान चल रहा था।

प्रेशर कुकर से किया हमलाः बुधवार ( 4 सितंबर) की शाम को मुल्ला ने प्रेशर कुकर और रसोई के कुछ अन्य भारी बर्तनों से वार कर रुक्साना की हत्या कर दी। बाजारपेठ पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत एक मामला दर्ज किया है। मामले की तफ्तीश चल रही है।
National Hindi News, Top Headlines 5 September Live Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

Mumbai Rains, Weather Forecast Today Live Updates: रेलवे ने जारी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, पढ़ें तमाम अहम जानकारियां

इससे पहले उत्तर प्रदेश के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक दिव्यांग बेटे द्वारा अपनी मां को जान से मारने का मामला सामने आया था। जानकारी के मुताबिक मां बेटे के आपस में अच्छे संबंध नहीं थे। एक दिन गुस्से में आपा खोकर आरोपी बेटे ने अपनी मां पर कई बार कुल्हाड़ी से वार किया। जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अगली सुबह जब पड़ोसी आरोपी के घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। अंदर महिला का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। साथ ही पुलिस ने महिला के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।