इस मुस्लिम लड़की ने हिजाब पहन रखा था। इसी वजह से उसे एक मशहूर पब के अंदर जाने से रोक दिया गया। उससे कहा गया कि जब तक वो अपने हिजाब नहीं हटाएगी उसे अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। सोएलिहा इकबाल नाम की इस पीड़ित लड़की का कहना है कि वो अपने दोस्तों के साथ बीते शुक्रवार को इस पब में डिनर करने गई थीं। पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही 21 साल की सोएलिहा ने बताया कि होटल के बाउंसर ने उनसे कहा कि होटल में जाने से पहले उन्हें अपना हिजाब हटाना होगा।
Australia के मशहूर Sydney Pub के Paragon Hotel में हुई इस घटना से यहां सभी लोग चकित हैं। पीड़िता मुस्लिम लड़की ने अपने फेसबुक पेज से इस पूरी घटना को शेयर किया है। उनके मुताबिक जब उन्होंने हिजाब हटाने से इनकार कर दिया तब होटल के बाउंसर ने उनसे कहा कि वो एक तरफ जाकर किनारे खड़ी हो जाएं…बाउंसर की यह बात सुनकर वो रोने लगीं।
लड़की ने ‘Daily Mail Australia’ से बातचीत करते हुए कहा कि ‘पहचान पत्र देखने से पहले सुरक्षा में तैनात कर्मी ने उनके सिर की तरफ इशारा किया और कहा कि हटाओ इसे…बाउंसर की यह बात सुनकर वो दंग रह गईं और उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया लेकिन उसने उनसे दोबारा कहा कि हटाओ इसे…क्या है ये?…हटाओ इसे।’
लड़की ने आगे कहा कि ‘इसके बाद मुझे गुस्सा आया और मुझे लगा कि यह सब क्या हो रहा है…मैंने गुस्से में आकर उसे जवाब दिया कि क्या तुम वाकई में गंभीर हो…यह मेरा हिजाब है।’ लड़की ने बताया कि इसके बाद बाउंसर उनके साथ डिफेंसिव व्यवहार करने लगा…और उसने उनसे कहा कि शांत हो जाइए।
सोएलिहा इकबाल ने कहा कि इस घटना के बाद वो रोने लगीं और वहां से हट गईं। छात्रा ने कहा कि इसके बाद उनके दोस्तों ने उनसे कहा कि उन्हें पब प्रबंधन से इस बात की शिकायत करनी चाहिए। लड़की ने बताया कि पब के बाहर पुलिस मौजूद थी। जब उन्होंने इस बारे में पुलिस को बताया तो पुलिस इसमें मध्यस्था की कोशिश करने लगी।
पुलिस ने उनसे कहा कि हर कहानी के 2 पहलू होते हैं। पुलिस ने उनसे और उनके दोस्तों से कहा कि भागो यहां से। सोएलिहा इकबाल ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए भी इस पूरी घटना के बारे में बताया है।
इस मामले पर होटल प्रबंधन की तऱफ से सफाई दी गई कि जिस बाउंसर ने उन्हें हिजाब हटाने के लिए इसलिए कहा था क्योंकि वो अपने बॉस को दिखाना चाहता था कि वो अपनी ड्यूटी को कुशलता से अंजाम दे रहा है। उसने सिर्फ आईडी चेक करने के लिए हिजाब उतारने को कहा था। इस मामले में बाउंसर ने ऐसी कोई गलती नहीं की है उसकी वजह से माफी मांगी जाए।
इधर पूरे विवाद पर NSW पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि वहां पर मौजूद पुलिस कर्मी सिर्फ Climate Change Rally के लिए ही मौजूद थे। पुलिस इस बात से संतुष्ट है कि वहां कोई आपराधिक घटना नहीं हुई। (और…CRIME NEWS)

