अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो पुलिस वालों का कत्ल करने से भी नहीं पीछे हट रहे। उत्तर प्रदेश के बरेली में 42 साल की महिला सब इंस्पेक्टर की हत्या से हड़कंप मच गया है। बुधवार को यहां पुलिस ने बताया कि महिला सब-इंस्पेक्टर की लाश सरकारी आवास से मंगलवार (28 मई, 2019) की रात बरामद की गई है। यूपी के अमरोहा की रहने वाली सब इंस्पेक्टर रीना कुमारी इंटेलिजेंस यूनिट में तैनात थीं। बरेली पुलिस लाइन में स्थित सरकारी हॉस्टल में वो पिछले ढाई साल से अकेले ही रहती थीं। हत्या से दो दिन पहले ही उन्होंने अपने बेटे को पढ़ने के लिए दिल्ली भेजा था। अपराधी ने सब इंस्पेक्टर रीना कुमारी का बेरहमी से गला रेता और फिर सिर कुचल कर उनकी हत्या कर दी।
क्राइम सीन पर कई सारे सामान बिखरे पड़े थे। अपराधी उनका मोबाइल फोन लेकर भी फरार हो गया। घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब उनके पड़ोस में रहने वाले एसएसआई मनोज वर्मा ने देखा कि रीना कुमारी के कमरे की खिड़की खुली हुई थी। उन्होंने रीना कुमारी को खिड़की से आवाज भी दी लेकिन काफी देर तक कोई रेस्पॉन्स नहीं मिलने पर वो किसी तरह कमरे में दाखिल हुए। यहां उन्होंने देखा कि एसआई फर्श पर पड़ी हुई हैं और उनका गला बेरहमी से रेता हुआ है।
इधर इस मामले में पुलिस को अभी शक है कि लूटपाट के इरादे से इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया होगा क्योंकि रीना कुमारी के घर का सारा सामान भी बिखड़ा पड़ा था। हालांकि यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि पुलिस को भटकाने के लिए किसी ने जानबूझ कर सारा सामान इधर-उधऱ बिखेरा है। इस मामले में डीआईजी और एसएसपी लेवल के अधिकारियों ने खुद मौके पर जाकर घटनास्थल का मुआयना किया है। मामले की तफ्तीश और हत्या के पीछे के सच को उजागर करने के लिए दो टीमें बनाई गई हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। (और…CRIME NEWS)

